टर्मिनल सेब मंडी परवाणू में मार्किट बोर्ड द्वारा फूल आढ़तियों को आबंटित 10 दुकानदारों

द्वारा फूल का कोई कारोबार ना करने व दुकानों का निर्धारित किराया जमा ना करवाने पर बार बार नोटिस देने के बाबजूद भी किराया न जमा होने पर मार्किट बोर्ड सोलन ने दुकानों का कब्जा लेने के लिए जिला प्रशासन की टीम के साथ कब्जा लेने पहुंचे l टीम में मार्किट बोर्ड सोलन सचिव रविंद्र शर्मा,तहसीलदार कसौली जगपाल सिंह,नायब तहसीलदार परवाणू कमल रोहल सहित मौके पर मौजूद रहे l मौके पर 10 दुकानों में से 7 दुकानों के आढ़ती मौजूद रहे l दुकानों में आढ़तियों के सामान को 21 मई तक हटा लेने के लिए कहा गया अन्यथा सख्त करवाई करते हुए ए पी एम सी एक्ट में दुकानों का कब्जा जबरन ले लिया जाएगा l भी जो आढ़ती आज मौके पर नही थे उन्हें भी 21 मई तक बकाया किराया जमा करवा दे अन्यथा दुकान का कब्जा ले लिया जाएगा l
1 मार्किट बोर्ड परवाणू में आबंटित दुकानों का कब्जा लेने पहुंची जिला प्रशासन की टीम l
2 फूल आढ़तियों निर्धारित किराया जमा ना करवाने पर हुई कारवाई l