सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों और महिलाओं के अपहरण कर शादी कराने के मामले बढ़ रहे हैं। इनका जबरन इस्लाम धर्म में परिवर्तन कराया जाता है, उसके बाद शादी करा दी जाती है।
पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र में एक दस वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसकी शादी 80 साल के बुजुर्ग से कराने का मामला सामने आया है। यह घटना 22 अक्तूबर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंध प्रांत में हिंदू महिलाओं और लड़कियों के अपहरण की घटनाओं में इजाफा हुआ है।
दस साल की बच्ची का धर्म परिवर्तन करा 80 साल के बुजुर्ग से कराई शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सिंध के शेख भिरकियो इलाके में हुई, जहां 10 साल की हिंदू लड़की मीना बजानी को कपड़े धोने के घाट से अगवा कर लिया गया। जमींदार मुल्ला रशीद के गुंडों ने उसका अपहरण किया। बच्ची काे धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया गया। बाद में बुजुर्ग मुल्ला रशीद से उसकी शादी करा दी गई।
अपहरण कर जबरन शादी कराने के बढ़ रहे मामले
सिंध क्षेत्र में ही एक अन्य घटना में शांति मेघवार नाम की एक विवाहित हिंदू महिला का 24 अक्टूबर को अपहरण किया गया। सिंध के तंदू मुहम्मन खान जिले में उसके घर से चार हथियारबंद बदमाश मंज़ूर शेख, सुल्तान शेख, गब शेख और जावेद ने उसे अगवा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और उसकी शादी मंजूर शेख से कर दी गई।
मुकदमा दर्ज करने पर मांगी गई रिश्वत
महिला की मां का का आरोप है कि एसएचओ इरफान दस्तीकोल ने उनकी प्राथमिकी इसलिए दर्ज नहीं की क्योंकि वह रिश्वत के तौर पर 5 हजार रुपये नहीं दे सकी। उसने सिंध के सीएम मुराद शाह से मामले में हस्तक्षेप करने और उसकी बेटी को छुड़ाने की मांग की।