रूस के साथ लड़ाई में रोज़ मारे जा रहे 100 से 200 यूक्रेनी सैनिक, ज़ेलेंस्की के सहयोगी का दावा

यूक्रेन

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बीबीसी से बातचीत में दावा किया है कि फ्रंटलाइन पर हर रोज़ क़रीब 100 से 200 यूक्रेनी सैनिक मारे जा रहे हैं.

यह आँकड़ा पिछले अनुमान से अधिक हैं. गुरुवार को यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने दावा किया था कि यूक्रेन हर रोज़ अपने 100 सैनिकों को खो रहा है और 500 से अधिक घायल हो रहे हैं.

मिखायलो पोदोलियाक ने कहा कि यूक्रेन को पूर्वी डोनबास इलाक़े में जारी युद्ध में रूस की बराबरी करने के लिए सैकड़ों पश्चिमी तोपों की ज़रूरत है.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि कीएव, मॉस्को के साथ शांति वार्ता को दोबारा से शुरू करने के लिए तैयार नहीं है.

यूक्रेन की सेना लगातार गोलीबारी और बम के हमले झेल रही है. डोनबास, यूक्रेन का वो इलाक़ा है जहां भीषण युद्ध जारी है. रूस की सेना पूरे डोनबास पर नियंत्रण की कोशिश कर रही है.

पोदोलियाक ने कहा, “रूस की सेना ने परमाणु बम को छोड़कर, हर हथियार का इस युद्ध में इस्तेमाल किया है. वो चाहे भारी-भरकम तोपें हों, रॉकेट-लॉन्चर हो या फिर हवाई हमले.”

यूक्रेन पश्चिमी देशों से लगातार हथियार की मांग कर रहा है. उसी मांग को दोहराते हुए पोदोलियाक ने कहा कि रूस और यूक्रेन के पास मौजूद सेना और हथियारों की असमानता, यूक्रेन को हो रहे नुकसान का प्रमुख कारण है.

शांति वार्ता पर उन्होंने कहा कि यूक्रेन उस समय तक शांति वार्ता की मेज़ पर नहीं आएगा जब तक कि रूस की सेनाएं वापस उस जगह नहीं लौट जातीं, जहां वे 24 फरवरी को आक्रमण शुरू होने से पहले थीं.