नोएडा के सुपरटेक के अवैध रूप से बने ट्विन्स टावर को ध्वस्त करने की तैयारी चल रही है. रविवार तक इस ट्विन्स टावर में छह सौ किलो बारूद लगा दिया गया है. अब इसे 28 अगस्त की दोपहर को ध्वस्त किया जाएगा. दोनो टावर्स में कुल 3500 से 3700 किलोग्राम तक विस्फोटक विशेष रूप से हर एक मंजिल पर तकनीकी तौर पर बनाए गए सैकड़ों सुराखों में भरा जाएगा. इनमें तार के जरिए पलीता लगा होगा.
46 लोगों की टीम कर रही काम
Twitter
इस ट्विन टावर्स को ध्वस्त करने का जिम्मा एडीफाइज को दिया गया है. कंपनी के इंजिनियरिंग के अधिकारी उत्कर्ष मेहता के अनुसार उनकी 46 लोगों की टीम है, जिसमें छह विदेशी विशेषज्ञ भी शामिल हैं. ये विदेशी विषज्ञ ऐसी कई इमारतों सुरक्षित ढंग से ध्वस्त करने में एक्सपर्ट हैं. इनके अलावा टीम में दस भारतीय इंजिनियरिंग विशेषज्ञ हैं और तीस मजदूर हैं.
3 मिनट में ध्वस्त हो जाएंगी इमारतें
Twitter
बताया जा रहा है कि 103 मीटर ऊंचे ये 32 मंजिल के एपेक्स और सियान नामक टावर तीन मिनट धूल में मिल जाएंगे. हालांकि इनका मलबा ही करीब 30 मीटर यानी चार मंजिल से ऊंचा होगा. उसे उठाकर ठिकाने लगाने में हफ्तों का समय लगेगा. इमारतों के ध्वस्त होते ही सैकड़ों मीटर ऊपर उठने वाला धूल का गुबार चारों ओर फैलेगा. इसे कंट्रोल करने को जियो फाइबर चादरें लगाई गई हैं. इसके साथ ही पेड़ पौधों को काली सफेद हरी शीट से ढका गया है. इनकी ऊपरी मंजिलों से विस्फोटक लगाने की शुरुआत हुई. इतनी तैयारियों के बाद अब जा कर ये यकीन पक्का हुआ है कि इतनी बार टालने के बाद अबकी बार 4 सितंबर तक इनको ध्वस्त करने का काम पूरा हो जाएगा.
पूजा कर बांटा प्रसाद
Twitter
ध्वस्त करने का तकनीकी काम देख रही कम्पनी के अनुसार रोज 12 घंटे विस्फोटक लगाने का काम चलेगा. विस्फोटक लगाने से पहले ट्विन टावर परिसर में पूजा की गई और प्रसाद बांटा गया. इस दौरान सबकी यही कामना थी कि ये काम बिना किसी विघ्न, अड़चन या जान माल के नुकसान के पूरा हो जाए.