हिमाचल सरकार के तहत चलाए जा रहे स्टार प्रोजेक्ट में 107प्री प्राइमरी टीचर ले रहे ट्रेनिंग

हिमाचल सरकार के तहत चलाए जा रहे स्टार प्रोजेक्ट में 107प्री प्राइमरी टीचर ले रहे ट्रेनिंग*हिमाचल प्रदेश  सरकार द्वारा  चलाए जा रहे स्टार प्रोजेक्ट के तहत जिला  सोलन के  107 प्राथमिक टीचर ट्रेनिंग ले रहे है।यह 5दिवसीय ट्रेनिंग आजकल डाइट सोलन में चली हुई है ।जिसमे 27टीचर भाग ले रहे है  । स्टार प्रोजेक्ट के तहत इस ट्रेनिंग को करवाने का उद्देश्य बच्चो का सर्वांगीण विकास करना है । यह ट्रेनिंग प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक ग्रहण कर रहे है। डाइट सोलन में चली 5दिवसीय इस ट्रेनिंग का आज चौथा दिन है । धर्मपुर कुठार कंडाघाट  खंड के 27 प्राथमिक अध्यापक इस ट्रेनिंग में भाग ले रहे है नालागढ़ और अर्की में यह ट्रेनिंग हो चुकी है । नालागढ़ में इस ट्रेनिंग में38 ओर अर्की में 42प्राथमिक पाठशाला के अध्यापकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया था।

अधिक जानकारी देते हुए डॉ.शिव कुमार प्रधानाचार्य डाइट सोलन ने बताया की स्टार प्रोजेक्ट के तहत चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 27प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक भाग ले रहे है।इस  प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अध्यापकों को बच्चो के सर्वांगीण विकास को लेकर विभिन्न तरह की गतिविधियां करवा के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।