108MP कैमरे वाला Redmi K50 Ultra हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस है स्मार्टफोन

Redmi K50 Ultra का डिस्प्ले
Redmi K50 Ultra में 6.7-इंच का पंच-होल 12-बिट OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और यह 1920 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग रेजलूशन के साथ आता है. फोन की स्क्रीन डॉल्बी विजन, HDR10+ और एडेप्टिव HDR को सपोर्ट करती है.

redmi k50 ultra

Redmi K50 Ultra का कैमरा
इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें सैमसंग का 108MP प्राइमरी सेंसर, 8MP Ultra-वाइड यूनिट और 2MP मैक्रो स्नैपर शामिल है. फोन में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है.

redmi k50 ultra

Redmi K50 Ultra का चिपसेट
Redmi K50 Ultra स्मार्टफोन में क्वालकॉम Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट मिलता है, जिसे LPPDR5 RAM और वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. यह फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI 1 के साथ आता है.

Redmi K50 Ultra

Redmi K50 Ultra की बैटरी
Redmi K50 Ultra में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Redmi K50 Ultra

Redmi K50 Ultra की कीमत
कंपनी ने इस डिवाइस को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2,999 युआन (लगभग 35 हजार रुपये) से शुरू होती है.