UP Board Result 2022 10th 12th Live: उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट जून के दूसरे-तीसरे हफ्ते में किसी भी वक्त जारी हो सकता है। खबर है कि यूपी एमएसपी की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जून, 2022 में ही जारी किए जाएंगे। ऐसे में हम लेकर आए हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिए यह लाइव ब्लॉग, जहां आपको परिणाम से जुड़ा हर अपडेट आसानी से प्राप्त होगा।
वेबसाइट क्रैश होने का है खतरा
यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब 47 से 48 लाख छात्रों ने भाग लिया है इतनी बड़ी संख्या में छात्र परिणाम को एक साथ चेक करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के क्रैश होने का खतरा है।
UP Board Result Live: बीते साल नहीं हुई थी परीक्षा
कोरोना महामारी के कारण बीते साल यूपी बोर्ड ने सबी परीक्षाएं रद्द कर दी थी। इस साल बोर्ड ने सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की है। ऑफलाइन एग्जाम आयोजित किए गए हैं
एक साथ ही जारी होंगे परिणाम
जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ ही जारी किए जाएंगे। छात्र किसी भी अपडेट के लिए हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें। केवल विश्वसनीय साइट्स पर करें भरोसा
: जल्द जारी की जाएगी आधिकारिक तारीख
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्डज परीक्षा परिणाम को लेकर आधिकारिक तारीख की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी इसके कुछ ही दिनों बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक
यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को सामाजिक विज्ञान में बोनस अंक मिलेंगे। वहीं, कक्षा 12वीं के छात्रों को हिंदी और गणित के पेपर में बोनस अंक दिए जाएंगे।
: बोर्ड ने दोबारा कराए थे प्रैक्टिकल
यूपी बोर्ड ने करीब 1 लाख छात्रों के लिए 17 से 20 मई, 2022 तक प्रायोगिक परीक्षा दोबारा से आयोजित कराई थी। ये छात्र किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे।
इस महीने में हुई थी परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने राज्य में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच किया था। बोर्ड परिणाम 15 जून के बाद रिजल्ट जारी कर सकता है।
संभालकर रखें अपना प्रवेश पत्र
यहां देख सकेंगे परिणाम
यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकेंगे। आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के लिए मिलेंगे अंक