11 गेंदों पर फिफ्टी से सेंचुरी तक पहुंचा ‘पाकिस्तान’ का बल्लेबाज, बाल-बाल बचा सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड

Fastest Century in ODI List: यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान ने वनडे के सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। नेपाल के खिलाफ मुकाबले में आसिफ ने तूफानी पारी खेली। फिफ्टी से शतक तक पहुंचने में उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों का सामना किया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवा लिया।

fastest odi century
कीर्तिपुर: यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान ने नेपाल के खिलाफ इतिहास रचा। उन्होंने नेपाल के खिलाफ वनडे मुकाबले में 41 गेंद में शतक जड़ा दिया। यह किसी भी एसोसिएट देश के बल्लेबाज की सबसे तेज शतकीय पारी है। आसिफ खान ने 240 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 11 छक्के के साथ चार चौके लगाए। उन्होंने 42 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि इस पारी के बाद भी यूएई मुकाबले को डकवर्थ लुइस नियम से हार गया।

30 गेंदों पर बनाई थी फिफ्टी

आसिफ खान ने अपने पारी की शुरुआत तेज नहीं की थी। उन्होंने शुरुआती 24 गेंदों पर सिर्फ 23 ही रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद गेंदबाजों पर टूट पड़े। अगली 6 गेंदों पर 4 छक्के मारे और 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली। इसके बाद तो वह और खतरनाक हो गए। अगली 11 गेंदों पर आसिफ ने 7 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। इसमें संदीप लामिछाने के खिलाफ लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के भी मारे।

वनडे में चौथा सबसे तेज शतक

यह वनडे क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक है। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों पर शतक लगाया था। अगर आसिफ ने शुरुआत में तेजी से रन बनाए होते तो एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड टूट गया होता। न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 36 और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 37 गेंदों पर आमिर से तेज सेंचुरी लगाई है।

पाकिस्तान में हुआ था जन्म

आसिफ खान का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। 33 साल के आसिफ ने पाकिस्तान में ही क्रिकेट सीखा। 2007 से 2014 के बीच उन्होंने पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेला। लाहौर के लिए उन्हें 32 फर्स्ट क्लास मैच खेलने को मिले। 2017 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की चाहत में यूएई का रुख किया। पिछले साल ही मार्च में उन्हें पहली बार टीम में शामिल किया गया।