11 वाहनों की आपस में हुई टक्कर, 25 घायल, जीटी रोड पर लगा लंबा जाम

जीटी रोड पर लंबा जाम  लग गया। हादसे में घायल सभी लोगों को  उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।  तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।

हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन
हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन

हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में जीटी रोड पर सिकंदराराऊ से 3 किलोमीटर आगे टाटा वर्कशॉप के सामने रात 11:00 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से भिड़ गया। इसके बाद पीछे आ रहे  वाहन आपस में टकराते गए। इस प्रकार 11 वाहन आपस में एक दूसरे से टकरा गए।

इसमें ट्रक मेटाडोर तथा छोटे चार पहिया वाहन भी शामिल थे। इतने वाहनों के आपस में भिड़ने से जीटी रोड पर हड़कंप मच गया। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई ।

कई वाहन तो साइड में जाकर के पलट गए तथा कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में करीब  25 लोग घायल हो गए। घायलों में 7 को तत्काल सीएचसी ले जाया गया। दुर्घटना के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। 3 घंटे बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त क्षतिग्रस्त वाहनों हटवा कर जाम खुलवाया।