:आमतौर पर लोग छोटे मोटे उधार को भूल ही जाते हैं। छोटे छोटे उधार शायद ही किसी को याद रहते हों। लेकिन हाल ही में एक भाई बहन की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। खबर में बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन ने अमेरिका से आकर एक ठेले वाले का उधार चुकाया है। दरअसल बताया जा रहा है कि दोनों ने आज से करीब 11 वर्ष पहले ठेले वाले से मूंगफली उधार ली थी। इस उधार को वे आज तक नहीं भूले और अब वे अमेरिका से 25 रूपये का उधार चुकाने के लिए भारत वापस आए। जिसके बाद हर5 कोई भाई बहन की ईमानदारी की तारीफ कर रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
11 वर्ष पहले उधार ली थी मूँगफली
सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबर वायरल होती ही रहती हैं जो वाकई ईमानदारी का संदेश देती हुई नज़र आती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही खबर यूजर्स के बीच काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक भाई बहन की जोड़ी अमेरिका से 25 रूपये का उधार चुकाने के लिए भारत आए हैं। हर कोई दोनों भाई बहन की तारीफ कर रहा है।
दरअसल ये बात वर्ष 2010 की है। उस वक़्त NRI मोहन अपने बेटे और बेटी के साथ आंध्रप्रदेश की कोथापल्ली बीच पर घूमने के लिए आए थे। ऐसे में दोनों बच्चों ने सत्तैया नाम के ठेले वाले से मूंगफली खरीदी थी। लेकिन जब मोहन ने पर्स निकालने के लिए जेब में हाथ डाला तो उन्होंने देखा कि वे अपना पर्स घर भूल गए हैं। ऐसे में मूँगफली वाले ने भी बच्चों को फ्री में मूंगफली दे दी। लेकिन तभी मोहन ने वादा किया था कि वे मूँगफली वाले का उधार जरूर चुकाएंगे।
अमेरिका से भारत आकर बच्चों एन चुकाया उधार
उस वक़्त मोहन ने सत्तैया की एक फोटो भी ले ली थी। लेकिन कुछ समय बाद मोहन के दिमाग से उधार वाली बात निकल गई और वे अमेरिका चले गए। लेकिन अब 11 साल बाद उनके बच्चों ने आकर मूँगफली वाले का उधार चुकाया है। सत्तैया के घर को ढूँढने में काकीनाडा शहर कके विधायक चंद्रशेखर रेड्डी ने भी बच्चों की मदद की।
अब दोनों भाई बहनों ने अमेरिका से भारत आकर मूँगफली वाले का उधार चुकाया है। इस उधार को दोनों ने ब्याज के साथ सत्तैया के परिवार को दिया है। दोनों ने सत्तैया के परिवार को 25 हज़ार रूपये देना का फैसला किया है। हालांकि सत्तैया इस पल को अपनी आँखों से देखने के लिए अब इस दुनिया में नहीं हैं।