PM किसान योजना की 11वीं किस्त जारी

PM मोदी ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 21 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए, ऐसे चेक करें आपको पैसे मिले या नहीं

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में PM किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी की। PM मोदी ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर में बेनिफीशियरी स्टेटस पर क्लिक करें।
  • यहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करें।
  • गेट डेटा पर क्लिक करने के बाद आपकी जानकारी सामने आ जाएगी।
  • इसमें आप अपनी किस्त का स्टेटस देख सकते हैं।

मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं स्टेटस
किस्त का स्टेटस आप अपने मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले PM किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप के जरिए आप नए किसान के रूप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। सब्मिट की गई जानकारी में किसी भी तरह का सुधार कर सकते हैं। बेनिफीशियरी लिस्ट में अपना स्टेटस देख सकते हैं। अपना ट्रांजैक्शन नंबर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा भी और कई सुविधाएं हैं।

अगर किस्त नहीं आई है तो क्या करें?
अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी आ रही है या आपकी किस्त से जुड़ी कोई समस्या है या कोई और अन्य सवाल है तो इसके लिए आपको PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा। हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद यहां आप अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें। गेट डीटेल्स क्लिक करने पर क्वेरी फॉर्म आ जाएगा। यहां ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिए गए हैं। अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुनें और नीचे इसका विवरण भी लिखे। अब इसे सब्मिट करें।

ऐसे चेक करें आपको पैसा मिलेगा या नहीं
अगर आपने योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।