surinder parmar solan

12 अगस्त तक हिमाचल की सभी ट्रेने है रद्द : स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार

विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर आज कल टॉय ट्रेन दौड़ती दिखाई नहीं देती है  | इस ट्रैक पर सभी रेलवे स्टेशन सुनसान पड़े है यात्री केवल बसों और टैक्सियों के माध्यम से ही हिमाचल में आ जा सकते है | रेल को चलाने के लिए अभी केंद्र सरकार ने अनुमति नहीं दी है |

कोरोना के कारण यह एहतियातन कदम उठाए गए है ताकि  प्रदेश में कोरोना संक्रमण न फ़ैल सके |  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो पर्यटक हिमाचल में टॉय ट्रेन की सवारी का लुत्फ़ उठाना चाहते है अभी उन्हें और कुछ दिन इंतज़ार करना पड़ेगा | 


अधिक जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र परमार ने बताया कि अभी किसी भी तरह की पैसेंजर ट्रैन  कालका से शिमला  तक नहीं जा रही है |

उन्होंने कहा कि अभी केवल पानी लाने लेजाने के लिए लिए ट्रेंस को इस रुट पर चलाया जा रहा है | यह ट्रेंस जिन स्टेशनों पर पानी  की कमी है उसे  पूरा कर रही है | परमार ने  बताया कि अभी  12 अगस्त तक उन्हें ट्रेंस चलाने की अनुमति नहीं है और भविष्य में कब ट्रैन चलेंगी इस बारे में अभी उच्च अधिकारियों ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है | उन्होंने बताया कि अभी केवल रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेनों के लिए एडवांस  बुकिंग चल रही है |