सोलन के जानेमाने प्रतिष्ठित दुर्गा क्लब की प्रतिष्ठा आज कल दाव पर लगी हुई है | लोकनिर्मणा विभाग ने दुर्गा क्लब को एक नोटिस भेजा है और इसे खाली कराने के आदेश दिए हैं और उनके कब्जे को अवैध बताया है | जिसके चलते क्लब के पदाधिकारियों में खलबली मची है | इस क्लब के पदाधिकारी शहर के जानेमाने व्यापारी और कई आला अधिकारी भी है |
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह इस मामले पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं | आप को बता दें कि दुर्गा क्लब में सहजता से किसी को सदस्यता नहीं मिलती इसके लिए हज़ारों रूपये खर्च करने पड़ते हैं | लेकिन वहीँ यह क्लब सरकार को महज 12 रूपये प्रतिवर्ष किराया देता था | इस लिए अब सरकार चाहती है कि वह इस 1600 स्केयर मीटर ज़मीन को अपने कब्जे में लेगी और सोलन के विकास के लिए इस पर कुछ कार्य करेगी |
अधिक जानकारी देते हुए लोकनिर्माण विभाग के अधिषासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि सोलन का दुर्गा क्लब का कब्जा अवैध है जिसके चलते उनके पदाधिकारियों को इस स्थान को खाली करने का नोटिस दिया गया है | उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें क्लब के पदाधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है | उनके जवाब आने पर उनके खिलाफ जो कार्रवाई बनती होगी वह अमल में लाई जाएगी |