सोलन में चंबाघाट के समीप गरीब लोगों के लिए 96 फलैट बनाए जा रहे है | फ़्लैट बनाने की प्रक्रियां को आरम्भ हुए करीबन आठ वर्ष हो चुके है ,लेकिन अभी तक एक भी फलैट पूरी तरह से बन कर तैयार नहीं हुआ है | केंद्र सरकार ने यह योजना बीच में बंद कर दी थी | कुछ अपात्र लोगों ने भी फलैट के लिए आवेदन कर दिया था | इन सभी पेचीदगियों के कारण फलैट का काम अधर में लटका रहा | नगर परिषद ने पैसे की कमी के चलते कुछ फ़्लैट बेचने का मन भी बना लिया था | कुछ पार्षदों ने इसका विरोध किया तो नगर परिषद को यह फैसला बदलना पड़ा | अब 96 फ़्लैट केवल गरीबों को दिए जाएंगे और जिन लोगों ने आवेदन किया है उन्ही को यह उपलब्ध होंगे | नगर परिषद अध्यक्ष Davindr thakur ने बताया कि निर्माण कार्य चला है जल्द ही फ्लैटों का निर्माण हो जाएगा |
अधिक जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष दवेंद्र ठाकुर ने बताया कि, आवासीय योजना के तहत 96 फ़्लैट बनाए जा रहे है | जिसमे से 24 फ्लैटों का एक ब्लॉक लगभग बन कर तैयार हो चुका है ,और उम्मीद है कि बाकी फ़्लैट भी अक्टूबर माह तक बन कर तैयार हो जाएंगे | इन फ्लैटों के लिए सरकारी खर्चा करीबन 12 लाख रूपये आया है |लेकिन गरीबों ज़रूरतमंदो को जो बिना घर के अपने ज़िंदगी बिता रहे है |उन्हें यह घर महज सवा लाख में उपलब्ध करवाए जा रहे है | यह घर जल्द बन कर तैयार हो जाएंगे और इसी वर्ष यह आवेदन कर्ताओं को समर्प्ति कर कर दिए जाएंगे |
2020-07-07