सोलन के कंडाघाट में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है| जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग बेहद चिंतित है और उनके द्वारा कोरोना टेस्ट युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे हैं | प्रतिदिन 10 से 15 मामले कोरोना संक्रमण के कंडाघाट और इसके आसपास के क्षेत्रों में आ रहे हैं| कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है | स्कूल होटल और व्यवसायी भी इस संक्रमण से अछूते नहीं रहे हैं |
एसएमओ पीएस नंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां एक और वैक्सीन लगाई जा रही है वहीं दूसरी और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके |