वन विभाग की टीम ने समूरकलां में मारुती कार से 12 मौछे खैर के बरामद किए हैं। वन विभाग की शिकायत पर मिलने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपितों की पहचान रमन शर्मा निवासी समूरकलां व सूरज निवासी गांव जखेड़ा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मोम्यार बीट के वन रक्षक गोपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सोमवार रात करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली की दो व्यक्ति कार में खैर के मौछे डालकर ऊना से बंगाणा की तरफ आ रहे हैं।
इस पर वन रक्षक ने अपने साथी कर्मचारी के साथ समूरकलां में पहुंचकर जा आरोपियों को कार रोकने का इशारा किया तो उन दोनों में से एक व्यक्ति कार से उतरकर मौके से फरार हो गया। जबकि कार चालक को उन्होंने मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद जब उन्होंने कार की तलाशी ली, तो उसकी डिक्की में एक कपड़े के नीचे ढककर रखे हुए 12 मौछे खैर के बरामद हुए।
वन कर्मियों की पूछताछ में आरोपित खैर के मौछों के संबंध में कोई भी परमिट नहीं पेश कर पाया। इस पर विभागीय टीम ने अवैध मौछों सहित कार को जब्त करके केस को आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है। उधर, एसएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने वन विभाग की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।