हिंदी सिनेमा में असंख्य एक्टर्स हैं जिन्हें टैलेंट की खान कहा जाता है. कई एक्टर फिल्मों में लीड रोल में तो नहीं होते हैं. लेकिन ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींचने में एक्सपर्ट होते हैं. वे अपनी परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत लेते हैं. बावजूद इसके उन्हें बॉलीवुड में वो जगह नहीं मिल पाई है जिसके वे हकदार हैं. तो आइए आज जानते हैं बॉलीवुड के सपोर्टिंग एक्टर्स के बारे में जो सच में लीड रोल के हकदार हैं:
1. रणवीर शौरी
प्यार के साइट इफेक्ट्स, खोसला का घोसला, हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लिमिटेड, भेजा फ्राई, सिंह इज किंग और दासविदनिया जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर ने खुद स्वीकार किया था कि वह आज मेनस्ट्रीम फिल्ममेकर्स द्वारा जानबूझकर दरकिनार किए जाने का अनुभव करते हैं.
पीटीआई से बातचीत के दौरान रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने कहा, “आपको फिल्ममेकर्स और खासतौर पर मेनस्ट्रीम वाले लोगों से बात करनी चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि वे मुझे काम क्यों नहीं देते. मैंने एक था टाइगर की लेकिन मैं टाइगर जिंदा है में नहीं था. मुझे पता है और मुझे लगता है कि मुझे नज़रअंदाज़ किया गया है.”
2. माही गिल
देव डी, साहब, बीवी और गैंगस्टर, गुलाल जैसी फिल्मों में एक्टिंग करने बाद माही गिल (Mahi Gill) किसी पहचान की मोहताज तो नहीं हैं. लेकिन उन्हें सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर फिल्में ऑफर की जा रही हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि देव डी के बाद उन्होंने बहुत तारीफ और अवॉर्ड जीते थे.
लोग उन्हें फिल्मों के लिए साइन करना चाहते थे. लेकिन दंबग में सपोर्टिंग रोल करने के बाद सबकुछ बदल गया. मेकर्स अब उन्हें स्मॉल रोल देने लगे. जिसकी वजह से माही को बहुत बुरा लगा और उन्होंने वे रोल नहीं किए. उन्हें पता था कि क्या हो रहा है. लेकिन वह अब छोटे रोल नहीं करती हैं.
3. अभय देओल
बॉलीवुड के OG चॉकलेट बॉय ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में उन्हें और फरहान अख्तर को फिल्म अवॉर्ड में लीड कहे जाने के बजाय सपोर्टिंग एक्टर्स कहा गया जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई थी. जबकि मेन लीड में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ को नॉमिनेट किया गया था.
4. रणदीप हुड्डा
जब एक्टर ने क्रिश हेम्सवर्थ की फिल्म Extraction में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तब भी बॉलीवुड ने उनको सपोर्ट नहीं किया था. रणदीप (Randeep Hooda) ने पिंकविला को बताया, “वैसे मैं इसको लेकर काफी क्वाइट हूं, यह बार-बार होता है, ठीक है, ठीक है. हो सकता है उन्हें मेरी एक्टिंग पसंद नहीं आई हो, शायद मेरा एक्शन पसंद आया, इसलिए उन्होंने बात नहीं की.” रणदीप ने अपने फिल्मी करियर में मैं और चार्ल्स, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, जन्नत 2, कॉकटेल, जिस्म 2, हाईवे, किक और सुल्तान जैसी यादगार परफॉर्मेंस दी है.
5. जावेद जाफ़री
एक्टर जगदीप के बेटे जावेद जाफ़री (Jaaved Jaaferi) ने एक ग्रेट ब्रेक डांसर के रूप अपनी जगह बनाई है. उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग की है और ऑडियंस ने उनकी एक्टिंग को सराहाया भी है. सलाम नमस्ते, शौर्य और धमाल जैसी फिल्मों में शानदार कॉमिक टाइमिंग के बावजूद बॉलीवुड में उनको उनका हक नहीं मिला.
6. श्रेयस तलपड़े
श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को वर्सटाइल एक्टर कहना गलत नहीं होगा, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में वो जगह नहीं मिली जिसके वह हकदार थे. उन्होंने एक बार कहा था बॉलीवुड में केवल 10 फीसदी लोग ही सच्चे होते हैं बाकी के लोग पीठ में छुरा घोंपने के लिए तैयार रहते हैं. एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे पता चला कि कुछ एक्टर्स मेरे साथ स्क्रीन शेयर करने में इनसिक्योर हैं और मुझे फिल्म में नहीं चाहते थे. मैंने दोस्तों के लिए उनके इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए कुछ फिल्में की है लेकिन फिर उन्हीं दोस्तों ने मेरी पीठ पर छुरा घोंपा है. कुछ दोस्त मुझे लिए बिना ही फिल्में बना लेते हैं और खुद को दोस्त कहते हैं. दरअसल इंडस्ट्री में 90 फीसदी लोग आपको जानते हैं लेकिन 10 फीसदी ही आपके परफॉर्मेंस की तारीफ करते हैं. इंडस्ट्री में ईगो बहुत बलवान है.”
7. निम्रत कौर
हाल ही में फिल्म दसवीं में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने बार-बार अपने टैलेंट को साबित किया है. द लंचबॉक्स, एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने ऑडियंस से खूब तालियां बटोरी. इसके अलावा निम्रत (Nimrat Kaur) हॉलीवुड में Wayward Pines और Homeland जैसे शो के साथ अपनी पहचान बना रही हैं. बॉलीवुड में अपनी Absence के बारे में उन्होंने कहा, “मैं जानबूझकर बॉलीवुड फिल्मों से दूर नहीं रही. मैं सच में और भी प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहती थी.”
8. अरशद वारसी
हाल ही में बच्चन पांडे में नजर आने वाले एक्टर को हिंदी सिनेमा में 25 साल हो चुके हैं लेकिन अरशद (Arshad Warsi) कहना है कि वह अभी भी नौकरी की तलाश में हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, “मुझे इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं और मैं अभी भी नौकरी की तलाश में हूं क्योंकि इंडस्ट्री ऐसी ही है. “
9. तिस्का चोपड़ा
कहानी घर-घर की, तारे ज़मीन पर, किस्सा और 24, हॉस्टेज जैसे शो में अपनी एक्टिंग के दम पर ऑडियंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अभी भी स्ट्रग्ल कर रही है. तिस्का (Tisca Chopra) ने फ्री प्रेस जर्नल को बताया,” मैंने सोचा था कि बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद मुझे आसानी से प्रोजेक्ट्स मिल जाएंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि स्टीरियोटाइपिंग भी एक लड़ाई है और अब मुझे लड़ना होगा. 1.5 साल तक मैंने कुछ नहीं किया जब तक मुझे दिल तो बच्चा है जी में कुछ हटकर काम करने का ऑफर नहीं मिला. उस तरह के किरदार ने लोगों की सोच को बदला और उन्हें बताया कि मैं क्या कर सकती हूं.”
10. अमित साध
एक्टर अमित साध (Amit Sadh) को टीवी इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था क्योंकि वह काफी आउटस्पोकन थे. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, “इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने कॉल किया और कहा इसको काम मत दो. तो फिर मैने कहा अच्छा? नहीं दे रहे हो? तो फिर मैं फिल्मों में जाऊंगा. यहां तक कि उन्हें बॉलीवुड में भी अपने टैलेंट को दिखाने के लिए सही करैक्टर नहीं मिल पाया.”
11. मोहम्मद जीशान अय्यूब
रांझणा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, शाहिद जैसी फिल्मों में जीशान (Mohammed Zeeshan Ayyub) ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिल में जगह बना ली. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “बाहरी लोगों को मूवी रोल्स और पोस्टर क्रेडिट्स के बारे में झूठ बोला जाता तहै. उनके साथ झूठे वादे किए जाते हैं. आपसे कहा जाता है कि आपका किरदार बहुत मजबूत है. मेकर्स आपको करैक्टर बेचते हैं जैसे ही आप हामी भर देते हैं. लेकिन शूटिंग के दौरान आपको पता चलता है कि यह केवल एक साइट कैरेक्टर है. “
12. केके मेनन
ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का जलावा बिखेरने वाले एक्टर केके मेनन (kk menon) ने बॉलीवुड तड़का को बताया, “बॉलीवुड हर बार अच्छी एक्टिंग करने वाले को नहीं सराहता है. आपका नसीब आपको पहचान दिलाता है. कई दफा आपके हक में कुछ चीजें काम करती हैं और आपको कलाकार बना देती हैं.”