ज़मीन से लेकर समंदर तक, पवर्तों की ऊंचाई से लेकर अंटार्कटिका के बर्फ़ीले ग्लेशियर तक हर जगह हम इंसानों ने प्लास्टिक पहुंचा दिया है. प्लास्टिक नष्ट होने में सैंकड़ों साल लगते हैं लेकिन इसके बावजूद हम इंसान प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बाज़ नहीं आ रहे. बहुत सी ऐसी संस्थाएं हैं, कुछ लोग हैं जो प्लास्टिक को रियूज़ करने के कई तरीके खोज रहे हैं. प्लास्टिक के बदले खाना मिलने वाले कैफ़े खुल चुके हैं, प्लास्टिक से पेंटिंग और सड़कें बनाई जा रही हैं. प्लास्टिक को पर्यावरण से दूर करने की कोशिश में एक 12 साल की लड़की ने क्रांतिकारी खोज की है.
12 साल की लड़की ने बनाई अनोखी बोतल
Smithsonian Magazine
प्लास्टिक प्रदूषण से हम सभी की ज़िन्दगी प्रभावित होती है. Madison Checketts के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. Madison को बचपन से ही समुद्री तट बेहद पसंद था. एक बार वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने समुद्री तट पर गई और वहां उन्होंने प्लास्टिक के ढेर देखे. Madison को लगा कि इस सूरत को बदलना होगा. Smithsonian Magazine के अनुसार Madison ने प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में जानकारी इकट्ठा की और फिर उसे कम करने के तरीकों के बारे में पढ़ा. इसके बाद उसने Eco-Hero बनाया. ये ऐसी पानी बोतल है जिससे पानी पीने के बाद उसे खाया जा सकता है.
3 हफ़्तों तक फ़्रिज में रख सकते हैं
Madison ने 2021 में Eco-Hero बनाया. उसने रिवर्स स्फ़ेरिफ़िकेशन मेथड और कॉमन फ़ूड एडिटिव्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया. उसका मकसद था बोतल को बड़ा और टिकाऊ बनाना. एक्सपेरिमेंट के दौरान Madison को पता चला कि पानी, नींबू के रस, केल्शियम लैक्टेट, ज़ेन्थम गम और सोडियम एल्गिनेट से एक ऐसा जेल पाउच बनता था जिसमें आसानी से पानी रखा जा सकता है.
Madison के बोतल में पानी भरकर तीन हफ्तों तक फ़्रिज में रखा जा सकता है.
Smithsonian Magazine
पेपर कप्स का तोड़ है Eco-Hero?
Smithsonian Magazine
Madison के प्रोजेक्ट को डिस्ट्रिक्ट साइंस फ़ेयर में भी जगह मिली और उसे फ़र्स्ट प्राइज़ भी दिया गया. Madison का कहना है कि धावक जो पेपर कप्स का इस्तेमाल करते हैं Eco-Hero उसका विकल्प हो सकता है. वो पानी पी सकते हैं और फिर उसे चाहे तो खा सकते हैं या फेंक सकते हैं.
Madison को उम्मीद है कि दुनियाभर के लोग Eco-Hero से प्रेरित होंगे. 12 साल बच्ची ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को न सिर्फ़ समझा बल्कि उसका तोड़ भी खोज निकाला. शाबाश Madison!