मीडिया की ताकत का एक बार फिर असर हुआ है। मीडिया पर खबर प्रकाशित होने के बाद आखिरकार 12 वर्षीय सोनू कुल्लू से सही सलामत मिल गया है। सोनू के कुल्लू से सही सलामत मिलने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है, जिस पर परिजनों द्वारा कुल्लू पहुंचकर बेटे को सुरक्षित घर लाया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सोनू के पिता मनोज कुमार ने बताया कि बीते शनिवार को बेटा घर से सुबह 6 बजे दौड़ लगाने के लिए निकला था, लेकिन जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाना धनोटू को दी।
मीडिया के माध्यम से आम जनता से गुहार लगाई कि अगर उनका बेटा अगर किसी को मिलता है तो उन्हें फोन नंबर पर सूचित करें। जब मीडिया के माध्यम से खबर प्रकाशित हुई तो उन्हें कुल्लू के किसी व्यक्ति ने संपर्क किया और उनके बेटे को सही सलामत उनके हवाले किया। जिस पर सोनू के पिता मनोज कुमार ने मीडिया का आभार व्यक्त किया।
वहीं सोनू ने बताया कि वह कनैड़ स्कूल में पढ़ता है, लेकिन स्कूल प्रबंधक द्वारा उस पर बेवजह किसी लड़की से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया। जिसकी वजह से वह डर गया और घर से भाग गया था।