सोलन में यातायात नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई अमल में ला रहा है | जगह जगह यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है | सड़क सुरक्षा माह भी प्रशासन द्वारा मनाया जा रहा है जिसके तहत चालकों को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि जिला में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके | लेकिन उसके बावजूद भी जिला में चालक नियमों की अवहेलना करते पाए जाते है | जिनका चालान काट कर चालकों को सीख देने का प्रयास किया जाता है कि भविष्य में वह यातायात नियमों की पालना करें यह जानकारी एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मीडिया को दी |
एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि जिला में यातायात नियमो की अवहलेना करने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है | जिसके तहत यातायात नियमों की अह्व्लेना करने वालों पर जनवरी और फरवरी माह में अभी तक 33 लाख पन्द्रह हज़ार रूपये के चालान किए जा चुके है | उन्होंने बताया कि यह चालान ड्राइविंग करते समय मोबाईल उपयोग में लाना , ओवर स्पीड चलना , बिना हैलमेट और सीट बैल्ट के चलना और मदिरा का सेवन कर वाहन चलाना आदि शामिल हैं | उन्होंने बताया कि अभी तक 12000 चालान दाड़लाघाट कंडाघाट ,परवाणु और सोलन में किए जा चुके हैं |