Oppo ने भारत में अपनी रेनो 8 सीरीज़ के दो फोन लॉन्च किए हैं. दोनों ही फोन प्रीमियम सेगमेंट के हैं, और इन दोनों फोन में से बात करें हाई-वर्जन की तो रेनो 8 प्रो लुक और डिज़ाइन के मामले में काफी खूबसूरत है. कंपनी ने इसकी कीमत 45,999 रुपये है, जो कि इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के लिए है. अगर आप ओप्पो फोन के फैन हैं और आपका बजट ज़्यादा है तो ये फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आइए फोटोज़ में देखें इसका लुक और जानें कैसे हैं इसके फीचर्स.
Oppo रेनो 8 प्रो 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल-एचडी रेज़ोलूशन प्रदान करता है. इसके डिस्प्ले में सिंगल 32-मेगापिक्सेल सोनी IMX709 कैमरा सेंसर के लिए एक होल-पंच कटआउट है.
ये MediaTek डाइमेंशन 8100-Max चिपसेट से पावर से लैस है जो OnePlus 10R को भी पावर देता है. ये फोन एंड्रॉयड 12-पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है, और कंपनी ने स्पष्ट किया है कि फोन को दो साल का एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा. प्रो मॉडल ग्लेज़्ड ग्रीन और ग्लेज़्ड ब्लैक कलर में आता है.
इसके रियर कैमरा मॉड्यूल में शार्प इमेज और वीडियो के लिए फेज डिटेक्शन AF (PDAF) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. फ्रंट में AF के साथ 32-मेगापिक्सल का शूटर मिलता है.
पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W चार्जर के साथ आती है, और कंपनी का दावा है कि ये 11 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, फेस अनलॉक, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल-स्टीरियो स्पीकर और NFC शामिल हैं.