देश में कोरोना के 12,249 नए केस, 9,862 लोग हुए ठीक, 24 घंटे में 13 की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 12,249 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 9,862 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. वहीं पिछले 24 घंटे में 13 संक्रमितों की मौत हो गई. बता दें कि अभी देश में 81 हजार 687 एक्टिव मरीजों की संख्या है. वहीं देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 27 लाख 25 हजार 55 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना के चलते 5 लाख 24 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,249 नए केस आए हैं. फाइल फोटो

वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो मंगलवार को शाम के 6 बजे तक कोरोना वायरस के 1781 नए मामले सामने आई. जबकि 1723 लोग ठीक हुए. महाराष्ट्र में अभी कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10,64,003 है.

महाराष्ट्र में कुल मिलाकर रिकवरी रेट 97 फीसदी है. वहीं 14 हजार 146 एक्टिव मरीजों की संख्या है. वहीं दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1300 से अधिक मामले सामने आए. जबकि बीते सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1060 मामले सामने आए थे और 6 संक्रमितों की मौत हो गई थी.