नई दिल्ली: भारत ने बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,847 नए मामले दर्ज किए हैं. इस दौरान 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 7,985 लोगों ने संक्रमण को मात देने में सफलता पाई है. देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या अब 63,063 है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.47% पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 संक्रमित सामने आ चुके हैं. इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 82 हजार 697 लोग रिकवर हो चुके हैं.
इसके अलावा कोरोना से अब तक देश में कुल 5 लाख 24 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,19,903 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,69,10,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, भारत में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. अब तक कुल 1,95,84,03,471 वैक्सीन डोज लगाया जा चुका है.