13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें 15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम

जयपुर. राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है. इस बीच एक और सिस्टम के सक्रिय होने से 15 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं. तो वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि  बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है. इसके प्रभाव से 14 अगस्त की रात और 15 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है.

इस दौरान कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और 14 अगस्त को बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होगी, लेकिन 15 अगस्त से फिर बारिश का दौर शुरु हो जाएगा.

13-14 अगस्त को बारिश में होगी कुछ कमी

प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर लगातार जारी रहा. खासतौर पर कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिपोर्ट की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 अगस्त को प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होगी. हालांकि इस दौरान कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

जानें अगले 24 घंटे में कहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने 24 घंटों के दौरान अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, जैसलमेर और नागौर में  भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटे में झालावाड़ के अकलेरा में 13 सेंटीमीटर, कोटा के मंडाना में 12 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में 11 सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के बिजोलिया में 11 सेंटीमीटर, झालावाड़ के मनोहर थानाक्षेत्र में 10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही कोटा में 63.4 मिलीमीटर (मिमी), चित्तौड़गढ़ में 12.5 मिमी, वनस्थली में 10 मिमी, डबोक में 12.8 मिमी, टोंक में 17 मिमी, बांरा के अंता में 10.5 मिमी, सिरोही में 8.5 मिमी, बाडमेर-अजमेर में 2.7-2.7 मिमी, सीकर में दो मिमी, जालौर में 3 मिमी, करौली में 3.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.