हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जुलाई, 2020 को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रडियाणा की विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में विद्युत लाईनों को स्पर्श कर रही वृक्षों की टहनियों की कटाई के दृष्टिगत बाधित की जाएगी। इस कारण रडियाणा विद्युत उपकेंद्र से संचालित सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 13 जुलाई, 2020 को सुबाथू शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों सहित कुठाड़, बनलगी, न्योटी, गम्भर, देलगी, भारती व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
2020-07-10