बरोटीवाला पुलिस थाना के तहत एक व्यक्ति से 14.124 किलोग्राम भुक्की पुलिस द्वारा बरामद करने का मामला सामने आया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरोटीवाला स्थित जोड़ापुर में गस्त के दौरान रात 1 बजे के करीब एक ट्रक नंबर hp-63B-9197 को रोक कर ट्रक चालक से पूछताछ कर ट्रक की तलाशी ली । जिसके बाद तलाशी के दौरान पुलिस ने व्यक्ति के पास से 14.124 किलोग्राम भुक्की बरामद की। वहीं एसपी बद्दी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि पुलिस के पहुंचने पर चालक ने अपना नाम गुरदीप सिंह निवासी बद्दी बताया। बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने ट्रक चालक को रोक उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चालक पर संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई जिसके बाद चालक के पास से 14.124 किलोग्राम भुक्की बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चालक पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू करदी है। वही एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा की नशा तस्करों पर नुकेल कसने के लिए जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। समय पर लोगों द्वारा जो भी सूचना पुलिस को दी जाती हैं। उस सूचना पर पुलिस मौके पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाती है। पुलिस और पब्लिक की इस पार्टनरशिप से ही नशे के इस काले कारोबार को पूरी तरह से रोका जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की यह जंग तब तक जारी रहेगी जब तक बीबीएन से नशे का सफाया न हो जाए।