जिला चम्बा के सब डिवीजन भटियात में बादल फटने से आई प्राकृतिक आपदा के कारण स्थानीय जनता के कई घरों में भारी नुकसान होने पर दिनांक 26.08.22 को श्री बलजिंदर सिंह, सेनानी के मार्ग दर्शन में 14वी वाहिनी एन डी आर एफ, जसूर से सब डिवीजन बटीयात, जिला चम्बा के लिए 50 टेंट राहत सामग्री के रूप में भेजे गए एवम उक्त राहत सामग्री को एसडीएम सब डिवीजन भटियात में पीड़ित परिवारों को बांटने हेतु सुपुर्द किया गया।
जिससे स्थानीय जनता में एन डी आर एफ के प्रति एक विश्वास की भावना जागृत हुई है। स्थानीय जनता ने एन डी आर एफ द्वारा की गई इस कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा की है। वर्तमान में चल रहे मानसून ऋतु के दौरान हिमाचल प्रदेश में आई विभिन्न आपदाओं में 14वी वाहिनी एन डी आर एफ की टीमों द्वारा सभी घटना स्थलों पर यथाशीघ्र पहुंच कर राहत एवम बचाब कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही साथ 14वी वाहिनी एन डी आर एफ द्वारा अपनी दो टीमों को जिला चम्बा मणिमहेश यात्रा के दौरान आने वाली किसी भी आपदा हेतु राहत एवम बचाब के लिए तैनात किया गया है, जो कि उक्त यात्रा के दौरान श्रृद्धालुओं को आने वाली परेशानियों जैसे कि प्राथमिक उपचार, सुरक्षित स्थान तक ले जाना, कठिन रास्तों को पार करवाना आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन इत्यादि समय पर मुहैया करवाया जा रहे हैं।