15 अप्रैल को हिमाचल दिवस, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे CM सुक्खू, सात गणमान्य होंगे पुरस्कृत

इस बार राज्य स्तरीय समारोह काजा में होने जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे. 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री सिविल सेवा, प्रेरणा स्रोत और हिमाचल गौरव पुरस्कार से कुल 7 गणमान्य को पुरस्कृत करेंगे.

हिमाचल का इतिहास15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश चीफ कमिश्नर के राज्यों के रूप में अस्तित्व में आया था. भारतीय संविधान लागू होने के साथ 26 जनवरी 1950 को हिमाचल प्रदेश ‘ग’ श्रेणी का राज्य बन गया. 1 जुलाई 1954 को बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में शामिल हुआ. 1 जुलाई 1956 में केंद्र शासित प्रदेश बना. 1 नवंबर 1966 को कांगड़ा और पंजाब के अन्य पहाड़ी इलाकों को हिमाचल में मिला दिया गया, लेकिन इसका स्वरूप केंद्र शासित प्रदेश का ही रहा. भारतीय संसद द्वारा दिसम्बर 1970 को हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम पास किया गया और फिर नया राज्य 25 जनवरी 1971 को अस्तित्व में आया. इस तरह हिमाचल प्रदेश भारतीय गणराज्य का 18वां राज्य बना था.