शिक्षा निदेशालय में लंबे समय से डटे 15 प्रिंसिपल स्कूलों में किए स्थानांतरित

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय सहित जिला उपनिदेशक कार्यालयों में बीते लंबे समय से डटे 15 प्रिंसिपलों को स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार की ओर से गुरुवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गई। तुरंत प्रभाव से प्रिंसिपलों को स्कूलों में पद ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय से दलीप कुमार ठाकुर को तेलर, तेंजिन डोलमा को पबान, मंजूला ठाकुर को ईरा, मीना कुमारी को ननाहर, बबीता चौहान को कंदल, माया चौहान को सरपारा, सारिका आहुजा को झोकर स्कूल भेजा गया है।

यह सभी स्कूल जिला शिमला में हैं। उपनिदेशक कार्यालय चंबा में कार्यरत पूनम कुमार को चंबा के सरार स्कूल भेजा गया है। उपनिदेशक कार्यालय धर्मशाला से अनीता ठाकुर को चंबा के लीगा, संदीप कुमार को संगाहनी, प्रतिभा सूद को दीयूर स्कूल भेजा गया है। शिमला कार्यालय में कार्यरत निरुपमा गुप्ता को जिला शिमला के हलान, मंजूला शर्मा को पेखा, रजनी सेठ को भालू और किरण पाठक को  रसलाह स्कूल के लिए स्थानांतरित किया गया है।