15 Railway Interview Questions in Hindi जो Railway Entrance Exam में पूछे जाते हैं

भारत में सरकारी नौकरियों का काफी बोलबाला है. लेकिन सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. कई बार कैंडिडेट लिखित परीक्षा निकाल लेते हैं लेकिन इंटरव्यू में आकर फंस जाते हैं. वहीं रेलवे की तैयार कर रहे स्टूडेंट्स के मन में अक्सर  Railway Interview Questions किस तरह से पूछे जाते हैं इसको लेकर विचार आता रहता है. इसलिए आज हम आपके लिए Railway Entrance Exam के इंटरव्यू में जिस तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं उनकी एक लिस्ट लेकर आए हैं. हमें उम्मीद है कि आपको इससे काफी मदद मिलेगी.  

12 Railway Interview Questions with Answers in Hindi to Help You Prepare

 GiphyGiphy

सवाल 1 : इंडियन रेलवे में पहले डीजन इंजन चालक कौन थे?

जवाब :  मुमताज कथावाला (1992 में असिस्टेंट डीजल ड्राइवर के रूप में नियुक्त)

सवाल 2 :  मुंबई-नई दिल्ली राजधानी में पहली टेलीफोन सेवा (एसटीडी/आईएसडी) कब शुरू हुई?

जवाब :  11 अक्टूबर 1996

सवाल 3 :  ICF ने पहले स्वदेशी रेल डिब्बे का निर्माण कब किया?

जवाब : 2 अक्टूबर 1955

सवाल 4 : बॉम्बे और बड़ौदा के बीच पहली एसी ट्रेन कब शुरू हुई थी?

जवाब :  साल 1936 में

सवाल 5 : भारतीय रेलवे की पहली रेलवे सुरंग का नाम बताएं?

जवाब :  पारसिक सुंरग 

 MetroMetro

सवाल 6 :  1920 में पहली बार wagon का निर्माण किस कंपनी ने किया था? 

जवाब : जेसफ एंड कंपनी, कोलकाता

सवाल 7 : आजादी के बाद पहले रेल मंत्री कौन थे?

जवाब :  डॉ. जॉन मथाई

सवाल 8 : भारत की एकमात्र ट्रेन का नाम बताइए जिसका नंबर 10001/10002 है?

जवाब : सतपुड़ा एक्सप्रेस

सवाल 9 :  भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है?

जवाब : प्रयागराज एक्सप्रेस (26 कोच, नई दिल्ली-इलाहाबाद)

सवाल 10 :  भारत की सबसे धीमी ट्रेन कौन सी है?

जवाब : नीलगिरी एक्सप्रेस

 IndiaEducation.netIndiaEducation.net

सवाल 11: हिमसागर एक्सप्रेस कितने राज्यों से होकर गुजरती है?

जवाब : 11 राज्यों से

सवाल 12 : कौन से रेलवे स्टेशन का सबसे लंबा नाम है?

जवाब:  वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा (तमिलनाडु)

सवाल 13 :  इंडियन रेलवे की यात्री बोगियां कहां बनाई जाती हैं?

जवाब : पेरामबुर (तमिलनाडु)

सवाल 14 :  भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

जवाब : साल 1950

सवाल 15 :  भारत में सबसे पहली ट्रेन कहां चली थी?

जवाब : बॉम्बे