Congress में शामिल हुए उपमंडल संगड़ाह के 15 School

Congress में शामिल हुए उपमंडल संगड़ाह के 15 School

आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में सोमवार को शुरू हुई 30वीं उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में 1st Day 15 विद्यालयों के सौ के करीब छात्र अथवा नन्हे वैज्ञानिक शामिल हुए। HIMCOSTE व शिक्षा विभाग द्वारा द्वारा आयोजित चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का शुभारंभ स्थानीय SMC अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल प्रधान रणजीत चौहान ने किया। जिला विज्ञान समन्वयक शालू परमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मौजूद छात्रों व Teachers को बाल विज्ञान कांग्रेस के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा कि, इस प्रतोयोगिता में साइंस क्विज, मैथमेटिक्स ओलिंपियाड, साइंस एक्टिविटी, मॉडल तथा स्किट की गतिविधियां करवाई जा रही है। उपमंडल स्तरीय इस विज्ञान प्रतियोगिताओं में पहले दिन 15 विद्यालयों से 100 के करीब नन्हे वैज्ञानिकों ने भाग लिया। जिला सिरमौर के अन्य Civil Subdivision सरांहा, राजगढ़, नाहन, पांवटा साहिब तथा शिलाई में भी यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिसके बाद जिला स्तरीय आयोजन होगा। स्थानीय कार्यवाहक Principal प्रवीण कुमार ने बताया कि, दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन कल 11 अक्टूबर को उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर कर्म चंद करेंगे।