जब सिनेमा घर बंद हों तो इंसान के पास नई फिल्में देखने का एक ही साधन बचा है और वो हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म. नेटफ्लिक्स से लेकर अमेज़न प्राईम तक पर नई फिल्मों और सीरिज़ की बाढ़ सी आई पड़ी है. पहले तो ये पुरानी फिल्में स्टोर करते थे. मगर कोरोना काल में यही लोगों का सिनेमा हॉल बन गया है.
बस समस्या ये है कि रोज़ नई फिल्में तो रिलीज़ नहीं होतीं. ऐसे में सिनेमा के दीवानों को साउथ इंडियन फिल्में देखनी चाहिए. एक समय था जब साउथ फिल्मों के एक्शन सीन देख कर सिनेमा प्रेमी इससे किनारा कर लेते थे मगर अब ये नए जमाने की साउथ फिल्म इंडस्ट्री है.
अब यहां आपको ऐसी फिल्में देखने को मिलेंगी जो बॉलीवुड को आईना दिखते हुई ये कहती हैं कि दम है तो हमारे लेवल तक पहुंच के बताओ. तो चलिए आज आपको बताते हैं साउथ की ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जिन्हें देख कर आप कहेंगे ‘ये होता है असली सिनेमा’
1. सुपर डीलक्स
विजय सेथुपति तमिल फिल्म इन्डस्ट्री के जाने माने स्टार हैं. इनका अपना अलग ही फैनबेस है और इनकी दमदार एक्टिंग की वजह से इनके फैंस को इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. फिल्म सुपर डीलक्स में भी विजय सेथुपति के किरदार को खूब पसंद किया गया. सुपर डीलक्स तमिल भाषा की एक क्राईम ड्रामा कॉमेडी फिल्म है.
इस एक ही फिल्म में चार कहानियां बराबर रूप से चलती रहती हैं. विजय सेथुपति ने फिल्म में एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभाया है. विजय सेथुपति, फहाद फासिल और समन्था के साथ साथ अन्य सभी किरदारों के शानदार अभिनय से सजी ये फिल्म आपको लगभग 3 घंटे तक बांधे रखेगी.
कहां देखें: 8.4 की शानदार रेटिंग वाली ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश सबटाईटल के साथ देख सकते हैं.
2. ध्रुवंगल पथिनारू
अगर आप मिस्ट्री मूविज़ के जबर वाले फैन हैं तो आपको ध्रुवंगल पथिनारू नामक ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए. फिल्म शुरू होती है एक रिटायर पुलिस ऑफिसर के घर से. जहां उससे मिलने आता है उसके दोस्त का बेटा. दोनों की बातचीत शुरू होती है और आ कर एक पुराने केस पर टिक जाती है.
लड़के के बार बार कहने के बाद रिटायर पुलिस ऑफिसर सालों पहले पुलिस की फाइलों में सॉल्व हो चुके उस केस के बारे में हर बात बताने लगता है और यहीं से होती है कहानी की असली शुरूआत. कार्थिक का निर्देशन और फिल्म के कलाकारों का अभिनय आपको फिल्म के अंत तक ऐसे बांध के रखेंगे कि आप अपनी जगह से हिल भी नहीं पाएंगे.
कहां देखें: 8.3 की ज़बरदस्त रेटिंग वाली ये फिल्म आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
3. परियेरम पेरूमल
यह फिल्म जातिवाद पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. 2018 में रिलीज़ हुई ये फिल्म एक लॉ स्टूडेंट और उसके प्यार की कहानी है. लोअर कास्ट से संबंध रखने वाले इस लड़के की अपनी ही क्लास की एक लड़की से दोस्ती हो जाती है. लड़की ऊंची जाति की है और यही बात उस लड़के के लिए समस्या बन जाती है.
लड़की के घर वाले लड़के के लिए तरह तरह की मुश्किलें खड़ी करते हैं. फिल्म केवल जातिवाद से ही जुड़ी नहीं है बल्कि इसमें ज़िंदगी के वे तमाम पहलू दिखाए गये हैं जिनका सामना तो हम रोज़ करते हैं मगर उस दर्द को समझ नहीं पाते.
कहां देखें: 8.8 रेटिंग वाली ये शानदार फिल्म आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
4. वायरस
वैसे तो खतरनाक वायरस को विषय मान कर हॉलीवुड में काफ़ी फिल्में बन चुकी हैं और शायद कोराना काल खत्म होने के बाद बॉलीवुड भी इस पर हाथ आज़माए. लेकिन मलयालम सिनेमा में 2019 में ही एक खतरनाक वायरस से संबंधित फिल्म बनी थी. फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि निपाह वायरस पूरे केरल में फैल जाता है
फिर कुछ जांबाज लोग केरल के लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचाने के लिए अपना पूरा ज़ोर लगा देते हैं. हिंदी सिनेमा में अभी तक ऐसा कोई सफल प्रयोग नहीं हुआ है. अब जब हम ऐसे ही एक खतरनाक वायरस का प्रकोप झेल रहे हैं ऐसे में ये फिल्म आपको खुद से जुड़ी हुई लगेगी.
कहां देखें: 8 रेटिंग के साथ यह फिल्म आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
5. महंती
50 और 60 के दशक में साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर अभिनेत्री सावित्री का दबदबा था. उन्होंने 207 फिल्मों में अभिनय किया और एक से बढ़ कर एक फिल्में सिनेमा जगत को दीं. महंती इसी महान अभिनेत्री की बायोग्राफी है. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 10 पुरस्कार मिल चुके हैं तथा लोगों ने भी इसे खूब प्यार दिया.
कहां देखें: इस फिल्म को आई एम डी बी पर 8.5 रेटिंग मिल चुकी है. इसे आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
6. अंजाम पथिरा
यह फिल्म क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है. फिल्म एक सीरियल किलर को पकड़ने की कहानी है जो एक पुलिस ऑफिसर की हत्या के साथ शुरू होती है. बहुत से टर्न और ट्विस्ट के साथ ये फिल्म आपको ढाई घंटे तक बांधे रखेगी. फिल्म का निर्देशन मिधुन मनुएल थॉमस ने किया है.
बड़ी बात है कि ये थॉमस की पहली क्राईम मिस्ट्री फिल्म थी. इससे पहले इन्होंने ज़्यादातर कॉमेडी फिल्में ही बनाई हैं लेकिन इनकी पहली फिल्म होने के बावजूद इसने लोगों के ज़हन पर गहरी छाप छोड़ी.
कहां देखें: 8 रेटिंग वाली इस फिल्म को आप एम एक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
7. कुंबालांगी नाइट्स
मधु सी नारायणन के निर्देशन में बनी ये फिल्म चार भाइयों की कहानी है. ये चारों आपस में प्यार तो करते हैं लेकिन चारों में बनती बिल्कुल नहीं. सभी के जीवन के अलग अलग फंडे हैं और सब अपनी अपनी परेशानियों से जूझ रहे हैं. कहानी में नया मोड़ तब आता है जब तीन भाई मिल कर अपने चौथे भाई को उसके प्यार से मिलवाने का फैसला करते हैं.
कहां देखें: 8.6 की जबरदस्त रेटिंग वाली इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
8. प्रेमम
नवीन पउली और साई पल्लवी के दमदार अभिनय से सजी ये फिल्म प्यार का असल अहसास कराती है. एक लड़का जिसे अपनी ज़िंदगी में तीन बार प्यार होता है. पहली बार स्कूल के दिनों में, फिर कॉलेज में लेकिन दोनों बार उसका प्यार सफल नहीं हो पाता.
अब फिल्म देख कर ही आप जान पाएंगे कि उसका तीसरा प्यार कामयाब होता है या नहीं. फिल्म को आई एम डी बी पर 8.3 की ज़ोरदार रेटिंग मिली है.
कहां देखें: फिल्म को आप हॉटस्टार पर देख सकती हैं.
9. उयारे
एसिड अटैक एक ऐसा घाव है जिसकी दर्द जिस्म पर पड़े एसिड से ज़्यादा दिल पर लगी बातों से उठता है. उयारे इसी विषय पर बनी एक शानदार फिल्म है. उयारे कहानी है एक ऐसी लड़की पल्लवी की. जिसका बचपन से ये सपना रहता है कि वह पायलट बने. पल्लवी के साथ जो घटता है वो एक तरह से समाज के चेहरे से पर्दा उठाने जैसा है. साउथ फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री पार्वती के दमदार अभिनय ने इस फिल्म को एक अलग ही ऊंचाई तक पहुंचा दिया.
कहां देखें: 8 रेटिंग वाली इस फिल्म को आप नेटफ़्लिक्स पर देख सकते हैं.
10. सी / ओ कंचरापलम
महा वेंकटेश के निर्देशन में बनी इस फिल्म को इस लिस्ट में सबसे शानदार 9 की रेटिंग मिली है. इसकी रेटिंग से ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि लोगों ने इसे कितना प्यार दिया. ये फिल्म अलग अलग आयु वर्ग के लोगों की चार प्रेम कहानियां खुद में समेटे हुए है. लव स्टोरीज़ पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ये मस्ट वॉच फिल्म है.
कहां देखें: यह फिल्म आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
11. बेल बॉटम
अगर बेस्ट फिल्मों की लिस्ट तैयार हो रही हो फिर भला कॉमेडी के दीवानों को हम कैसे भूल सकते हैं. आपको अगर कॉमेडी के साथ साथ थ्रिल देखना पसंद है तो निश्चित ही आपको बेल बॉटम देखनी चाहिए. कांस्टेबल दिवाकर का बचपन का सपना होता है कि वो एक बड़ा डिटेक्टिव बने. उसका ये सपना पूरा होता है एक मडर मिस्ट्री सॉल्व करने के बाद. इसके बाद उसे एक बड़ा केस मिलता है. अब देखना ये है कि दिवाकर इसे सॉल्व कर पाता है या नहीं.
कहां देखें: 8.4 रेटिंग प्राप्त इस फिल्म को आप वूट ऐप्प पर देख सकते हैं.
12. कवलुडारी
यह फिल्म एक पुराने केस के इर्द गिर्द घूमती है. ट्रेफिक पुलिस का एक जवान अपनी ड्यूटी से तंग आ गया है. उसे अब असली पुलिस वाला काम करना है. उसकी यही चाहत उसे अनऑफिशिअली एक पुराना केस सॉल्व करने के लिए उकसाती है. इसके बाद वह एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के साथ मिल कर इस पुराने केस की जड़ें खोदने लगता है. फिल्म में आपको समय समय पर ट्विस्ट और टर्न मिलते रहेंगे और अंत में ये फिल्म आपको हैरान कर देगी.
कहां देखें: 8 रेटिंग वाली इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
13. गोढी बन्ना सधारणा मयकट्टू
यह फिल्म एक बेटे के संघर्ष की कहानी है जो उसे अपने पिता को खोजने के लिए करना पड़ता है. एक साधारण मिडिल क्लास आदमी अचानक से गायब हो जाता है. यहीं से शुरू होता है उसके बेटे का संघर्ष. एक साधरण से आदमी को कोई क्यों गायब करेगा ? बेटा अपने पिता को खोज पाएगा या नहीं ? ये सब आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा. फिल्म को आई एम डी बी की तरफ से शानदार 8.7 की रेटिंग मिली है.
कहां देखें: इसे आप डिज़नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
14. सरकारी हिरिया प्राथमिका शाले कासगोडु
ये कहानी है केरला के कासगोडु में स्थित एक साधारण से स्कूल की लेकिन ये साधारण सी कहानी तब एक नया मोड़ ले लेती है जब स्कूल के सामने एक नई दिक्कत आती है. ये फिल्म हर उस शख्स को देखनी चाहिए जिसे अपनी भाषा से प्रेम है. आई एम डी बी पर इसे 8.6 की ज़बरदस्त रेटिंग मिली है.
कहां देखें: ये फिल्म आप sunnext पर देख सकते हैं.
15. टू लेट
यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि उन सभी लोगों की सच्ची कहानी है जिन्हें साल भर में ना जाने कितनी बार किराए का घर बदलना पड़ता है और नया घर जल्दी नहीं मिलता. फिल्म में एक परिवार जिसमें पति पत्नी और एक बच्चा है, को तब घर खोजने निकलना पड़ता है जब पुराना मकान मालिक अचानक ही उन्हें घर खाली करने का नोटिस दे देता है. 8 रेटिंग वाली इस शानदार फिल्म को एक बार देखना तो बनता है.
कहां देखें: इस शानदार फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
यह सभी फिल्में आपको ऑरिजनल भाषा में ही मिलेंगी. लेकिन इन्हें आप इंग्लिश और हिन्दी सबटाइटल के साथ देख सकते हैं. वैसे अगर आप सच्चे सिनेमा प्रेमी हैं तो यकीन मानिए आपको भाषा से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ेगा.