शिमला जिले में 15 हजार परिवारों को मिलेंगे मुफ्त पेयजल कनेक्शन

शिमला शहर से सटे पंचायती इलाकों और रोहड़ू क्षेत्र में पेयजल सुविधा से वंचित परिवारों को यह कनेक्शन मिलेंगे। जलशक्ति विभाग ने अगले साल मार्च तक यह सभी कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

पेयजल

शिमला जिला शिमला में अगले सात महीने के भीतर 15 हजार परिवारों को मुफ्त पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे। शिमला शहर से सटे पंचायती इलाकों और रोहड़ू क्षेत्र में पेयजल सुविधा से वंचित परिवारों को यह कनेक्शन मिलेंगे। जलशक्ति विभाग ने अगले साल मार्च तक यह सभी कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार जिला शिमला में 1.73 लाख परिवार हैं जिन्हें जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना से जोड़ा जाना है। 31 अगस्त तक 1.58 लाख परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

अब सिर्फ 15 हजार घर बचे हैं। इन्हें भी सात महीने के भीतर पेयजल कनेक्शन मिल जाएंगे। हर माह करीब दो हजार कनेक्शन लगाए जाएंगे ताकि मार्च से पहले टारगेट पूरा किया जा सके। हालांकि, सरकार ने इसी साल दिसंबर तक सभी जिलों को टारगेट पूरा करने को कहा था। लेकिन भारी बारिश और अन्य कारणों से काम में देरी हुई है। जिले में 229 करोड़ रुपये से पेयजल योजनाएं तैयार कर यह 15 हजार कनेक्शन लगने हैं। शिमला ग्रामीण और रोहड़ू क्षेत्र में 20 से ज्यादा पेयजल योजनाओं का काम इन दिनों जारी है। कुछेक का काम पूरा होने वाला है।
इन कनेक्शनों से मुफ्त मिलेगा पानी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीण इलाकों में पेयजल बिल पहले ही माफ करने की घोषणा कर दी है। ऐसे में इस योजना के तहत लग रहे कनेक्शन भी निशुल्क रहेंगे। लोगों को पानी का कोई बिल नहीं देना पड़ेगा। योजना के तहत अभी तक भी जो कनेक्शन लगे हैं, उनसे भी अब बिल नहीं लिया जा रहा है।

जल्द पूरा होगा प्रोजेक्ट : अभियंता
जिला शिमला में 15 हजार नये कनेक्शन मार्च से पहले लग जाएंगे। इस पर काम चल रहा है। मार्च 2023 तक जिला शिमला में हर घर में मुफ्त पेयजल कनेक्शन होगा।
-राजेश कश्यप, अधीक्षण अभियंता एवं प्रभारी जल जीवन मिशन शिमला

शहर में भी मिल रहे हैं नए कनेक्शन
शिमला शहर में भी पेयजल कंपनी नए कनेक्शन दे रही है। इसमें जिन भवनों के नक्शे पास हैं, उनमें हर मंजिल पर एक से ज्यादा सस्ते कनेक्शन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि यहां लोगों को निशुल्क कनेक्शन की सुविधा नहीं है।