नाहन, 26 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश के “सिरमौर” के 15 वर्षीय बालक नमन भटनागर का चयन वर्ल्ड टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर (World Table Tennis Youth Contender) की भारतीय टीम में हुआ है। बुधवार की रात नमन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मिस्र ( Egypt) के काइरो (cairo) रवाना हो रहा है।
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देश के 12 लड़कों व लड़कियों का चयन किया है। हालांकि इससे पहले भी नमन का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ था, लेकिन उस दौरान फेडरेशन ने टीम को नहीं भेजा था। 28 अक्टूबर से शुरू हो रही प्रतियोगिता में नमन भटनागर अंडर -15 के अलावा अंडर-17 की कैटेगरी में भी देश का प्रतिनिधित्व करेगा। वैसे परिवार मूलत पांवटा साहिब का रहने वाला है, लेकिन नमन ने टेबल टेनिस (Table Tennis) के टिप्स नाहन में ही लिए हैं।
पिता विकास भटनागर ने नाहन जेल में बतौर सहायक जेल अधीक्षक तैनाती के दौरान नमन को बचपन में ही टेबल टेनिस की तमाम सुविधाएं घर पर ही उपलब्ध करवा दी थी। विश्व स्तर पर नमन के अंडर 15 कैटेगरी में 94वीं रैंकिंग है, जबकि अंडर-17 की केटेगरी में नमन दुनिया में 298वें नंबर का खिलाड़ी है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में नमन के पिता विकास भटनागर ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नमन बुधवार की रात मिस्र के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नमन दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है। 15 साल के नमन का सपना लक्ष्य ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने का है।
कुल मिलाकर बालक न केवल माता -पिता का नाम रोशन कर रहा है, बल्कि हिमाचल (Himachal) को टेबल टेनिस (Table Tennis) के अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी लेकर जा रहा है। माता दुर्गेश व पिता विकास की मेहनत रंग ला रही है।