सोलन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में देश की बात फाउंडेशन द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ,देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, और बेरोजगारी खत्म करने के लिए कोई भी अभी तक रोजगार नीति केंद्र सरकार द्वारा नहीं बनाई गई है। इसलिए उनकी संस्था चाहती हैं
कि ,देश में रोजगार नीति बने। इसके लिए उन्होंने संयुक्त रोजगार समिति का गठन किया है। जिसके माध्यम से वह केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांग रखेंगे । रोज़गार निति को लेकर देश का सबसे बड़ा और पहला आंदोलन उनकी संस्था देश की बात फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में किया जा रहा है ।
इसमें देश के बेरोजगार साथी जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे और , केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे ताकि वे उनके बारे में कुछ सोचे और कुछ सकारात्मक कदम उठाए।
अधिक जानकारी देते हुए देश की बात फाउंडेशन के संयोजक रणवीर सिंह में जानकारी दी और बताया कि वह 16 अगस्त को देश में फैलती बेरोजगारी को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं जिसमें अभी तक उनके पास 50000 युवा रजिस्ट्रेशन करवा चुके है । इनमें से 25000 युवाओं ने जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए हामी भरी है ।
उन्होंने बताया कि यह आंदोलन जंतर मंतर पर 7 दिनों तक चलेगा और यह देश का सबसे बड़ा आंदोलन होगा । जिसमें वह केंद्र सरकार के समक्ष रोजगार नीति बनाने के लिए मांग रखेंगे । उन्होंने कहा कि अभी तक रोजगार नीति के लिए केंद्र सरकार ने कोई भी कदम नहीं उठाया यही कारण है कि ,देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ।