हिमाचल प्रदेश में लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे है, वहीं तस्करों के खिलाफ खाकी भी पैनी है।
जब्त नशीले पदार्थों को पुलिस नष्ट कर रही है। शुक्रवार को कुल्लू के शमशी में 16 करोड़ की 160 किलो 300 ग्राम चरस को जलाकर आग के हवाले किया गया। इस दौरान प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी मौजूद रहे।
इसके अलावा 120 चरस प्लांट, 80 नंबर पोस्त के पौधे भी नष्ट किए गए। ये प्रक्रिया ललित मेडिरोमा इंटरनेशनल उद्योग शमशी में की गई। पुलिस ने इंडस्ट्री के इंसीनरेटर का इस्तेमाल किया। पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज 43 मामलों में ये चरस बरामद की थी।
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने जानकारी ने बताया कि नष्ट की गई चरस की कीमत 16 करोड़ रुपये से अधिक थी। डीजीपी संजय कुंडू ने इस कार्रवाई पर कुल्लू पुलिस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चरस तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।