गगरेट-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने चैकिंग के दौरान वाहन चालक को लगभग 16 लाख रुपए की कीमत के सोने के आभूषणों सहित पकड़ा। उससे विभाग ने 95000 रुपया जुर्माना वसूलकर सरकारी राजस्व में जमा करवाया है।
हरोली (दत्ता): गगरेट-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने चैकिंग के दौरान वाहन चालक को लगभग 16 लाख रुपए की कीमत के सोने के आभूषणों सहित पकड़ा। उससे विभाग ने 95000 रुपया जुर्माना वसूलकर सरकारी राजस्व में जमा करवाया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम राज्य कर एवं आबकारी जिला ऊना के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा की अगुवाई में निरीक्षक गौरव व चालक जितेंद्र पर आधारित टीम जब गगरेट स्थित जांच-पड़ताल नाके पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी तो पंजाब के होशियारपुर से गगरेट की ओर आ रही कार को रोककर चैक किया गया तो उसमें रखे सोने के आभूषण बरामद किए गए।
इस संबंध में जब कार चालक से बिल एवं दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह उसमें असमर्थ रहा। जिस पर विभागीय टीम ने सोने के जेवरात का वजन किया तो वह 335 ग्राम के हुए। 1586000 रुपए की कीमत के सोने के आभूषणों पर विभाग ने 95000 रुपए का जुर्माना ठोका। गौरतलब है कि 4 दिन पहले भी इसी पड़ताल नाके पर 20 लाख रुपए की कीमत के सोने के आभूषण व 168000 रुपए की कीमत के चांदी के आभूषण भी पकड़े गए थे। जिन पर 129000 जुर्माना वसूला था।
राज्य कर एवं आबकारी जिला ऊना के उपायुक्त विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि उनके विभाग की टीम लगातार ऐसे लोगों व कारोबारियों पर नजर रखे हुए हैं जोकि सरकारी राजस्व को चुना लगाने का प्रयास कर रहे हैं। पंजाब से शराब, लोहे की स्क्रैप, सोना, चांदी सहित अन्य सामान बिना बिल के लाने वालों पर पूरी तरह शिकंजा कसे हुए है।