JNV स्कूल कुनिहार  में आए 17 छात्र कोरोना पॉज़िटिव :  राजन उप्पल 

JNV स्कूल कुनिहार  में आए 17 छात्र कोरोना पॉज़िटिव :  राजन उप्पल
सोलन जिला में पिछले कल 20 मामले कोरोना पॉज़िटिव आए है।  जिसमें से 17 मामले केवल अर्की से आए हैं।  यह सभी कोरोना संक्रमित  जेएनवी  स्कूल  कुनिहार के छात्र हैं।  इस घटना की सूचना मिलते ही स्कूल में  हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल  भी देखा जा रहा है।   कोरोना संक्रमण अब अधिकतर शिक्षण संस्थानों में पाँव पसार रहा है।  सोलन का नर्सिंग कॉलेज कंडाघाट पोलेटेकिनक की छात्राएं भी कोरोना से ग्रसित हो चुकी है। अब इनके बाद  अर्की स्कूल के छात्र पॉज़िटिव आए है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। लेकिन सोलन  वासी कोरोना को बेहद हल्के में ले रहे हैं।  सोशल डिस्टेंसिंग क्या होती है यह तो सोलन वासी पूरी तरह भूल चुके है।  हाथ मिलाना और गले मिलने की परम्पराएं फिर से आरम्भ हो चुकी है।  शायद शहर वासियों को लग रहा है कि वैक्सीन लगा कर वह पूरी तरह सुरक्षित है और उन्हें अब कुछ नहीं हो सकता है।  लेकिन  समूचे भारत में अभी भी यह मामले आ रहे है और लोग कोरोना के शिकार भी हो रहे है।
अधिक जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया कि कुछ दिन पहले अर्की के स्कूल के विद्यार्थियों के कोरोना टैस्ट करवाए गए थे। जिसमें से तीन छात्र पॉज़िटिव पाए गए।  यह तीनों छात्र बाहर से आए थे।  जिसके बाद अन्य 95 छात्रों के टैस्ट करवाए गए जिसमें से 17 छात्र कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।  उन्होंने कहा कि यह सभी छात्र अभी ए  सिमटोमेटिक है इस लिए अभी घबराने की आवश्यकता नहीं है।  उन्होंने बताया कि संक्रमित बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है।  स्कूल को मिनी कन्टोन्मेंट ज़ोन बना दिया गया है।  सभी एहतियातन कदम उठाए जा रहे है ताकि किसी भी तरह संक्रमण फ़ैल न सके।  उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि सभी कोरोना नियमों का अनुसरण करें।