हफ्ते में पूरा होगा 170 करोड़ का काम?, धर्मशाला में सभी एचटी लाइनों को अंडरग्रांउड करने का काम तेज

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार की ओर से 60 यूनिट बिजली मुफ्त की घोषणा तो की गई है, लेकिन 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत करोड़ों रुपए के बजट के तहत होने वाले कार्य लैप्स होने की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में अब धर्मशाला स्मार्ट सिटी में सभी एचटी लाइनों को अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। प्रस्तावित योजना के तहत राज्य बिजली बोर्ड व स्मार्ट सिटी लिमिटेड मिलकर कार्ययोजना को पूरा करेगा, जिसमें 170 करोड़ के बड़े बजट से धर्मशाला स्मार्ट सिटी की सभी हाई टेंशन एचटी लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी धर्मशाला की सभी लॉ टेंशन एलटी लाइनों में भी नई केवल डाले जाने का प्रोपोजल है। ऐसे में राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात प्रोपोजल बनाने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही टेंडर प्रक्रिया को पूरी करके ज़मीनी स्तर पर 31 मार्च से पहले-पहले काम पूरा करने में डटे हुए हैं।

जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लिए पहले से ही एचटी लाइनों को अंडरग्राउंड करने का प्रोपोजल था, जिसके तहत मात्र चरान पुल से होते हुए श्यामनगर में एचटी लाइनों को अंडरग्राउंड किया था। मौजूदा समय में धर्मशाला शहर के ही मात्र कोतवाली बाजार में ही एचटी लाइनों को अंडरग्राउंड किए जाने के कार्यों में टेंडर अवार्ड किया गया है, जिसके लिए दो करोड़ का बजट रखा गया है। इतना ही नहीं, धर्मशाला स्मार्ट सिटी के समस्त क्षेत्र में एचटी लाइनों को पूरी तरह से अंडरग्राउंड किए जाने सहित एलटी लाइनों में नई केबलिगं किए जाने का भी योजना कई वर्षोंे से सरकार की ओर से जारी कर दी गई है, लेकिन सरकार व विभाग की लापरवाही के कारण धरातल पर इस योजना के तहत कार्य ही शुरू नहीं किया गया। उधर, राज्य विद्युत बोर्ड धर्मशाला डिवीजन के एक्सईएन विकास ठाकुर ने बताया कि 170 करोड़ से स्मार्ट सिटी धर्मशाला की एचटी लाइनों को अंडरग्राउंड किए जाने के कार्यों को लेकर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत ही बजट का प्रावधान है, उनकी सहमति के तहत ही कार्य फाइनल किया जाएगा, इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। (एचडीएम)