सोलन में कंडाघाट के व्यक्ति से अफीम बरामद हुई है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। यह जानकारी सोलन के एएसपी अशोक वर्मा ने मीडिया को दी। गौर तलब है कि सोलन में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। केवल पांच घंटे के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल कर अपनी ज़रूरत का सामान खरीद सकते है। लोग घरों से बाहर भी बेहद कम निकल रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी नशा माफिया सोलन में बेहद सक्रीय देखा जा रहा है। रोज़ सोलन की चौकन्नी पुलिस इन तस्करों पर नकेल कस रही है और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। सोलन में चिट्टा, चरस , और अफीम के तस्कर आए दिन पुलिस पकड़ रही है। पुलिस ने नशे के इस काले कारोबार खत्म करने के लिए अपने गुप्तचरों को सक्रीय किया हुआ है। जैसे ही उन्हें कोई सूचना मिलती है पुलिस तुरंत हरकत में आ कर उन्हें धर दबोचती है।
अधिक जानकारी देते हुए सोलन के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि हेड कांस्टेबल जयवंती अपनी टीम के साथ बसाल हैली पैड के समीप मौजूद थी। उन्हें गुप्ता सूचना मिली कि वहां कोई व्यक्ति नशे की खेप के साथ मौजूद है। पुलिस ने मौके पर जाल बिछाया और एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 18 .55 ग्राम अफीम बरामद हुई। यह व्यक्ति शमशेर ठाकुर कंडाघाट का निवासी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ में यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह अफीम कहाँ से आई थी और किसे बेची जानी थी।
2021-06-10