हिमाचल में 198 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक संक्रमित की मौत

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 389 मरीजों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश के अस्पतालों में कुल नौ मरीजों को दाखिल किया गया जबकि कोरोना को मात दे चुके 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना पॉजिटिव(सांकेतिक)

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 198 नए मामले आए हैं। वहीं, कांगड़ा में 56 साल के संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में बुधवार को 4,606 नमूनों की जांच की गई। अब राज्य में कुल 1,581 कोरोना सक्रिय मामले हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 389 मरीजों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश के अस्पतालों में कुल नौ मरीजों को दाखिल किया गया जबकि कोरोना को मात दे चुके 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब प्रदेश के अस्पतालों में कुल 49 मरीज दाखिल हैं।

       शिमला जिले में कोरोना के 23 नए मामले

शिमला जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले आए हैं। वहीं डीडीयू अस्पताल में बुखार के लक्षणों के साथ जांच करवाने आए तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें खलीनी की रहने वाली 19 साल की लड़की के अलावा रामनगर और न्यू शिमला से 11 मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक 39, 610 मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस 288 रह गए है। 38,592 ठीक हो गए हैं और 726 की मौत हो गई है।