सोलन जिला का 19वां जनमंच 14 फरवरी, 2021 को सोलन विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। यह जनमंच सोलन विधानसभा क्षेत्र के तहत कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत ममलीग में आयोजित होगा। यह जानकारी आज यहां उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. संजीव धीमान ने जनमंच के आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
डाॅ. संजीव धीमान ने कहा कि ममलीग में आयोजित होने वाले जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश के शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। यह जनमंच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में आयोजित किया जाएगा।
जनमंच प्रातः 10.00 बजे आरंभ होगा।
डाॅ. संजीव धीमान ने कहा कि जनमंच के लिए शिकायतों व समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन 11 फरवरी, 2021 तक उपमण्डलाधिकारी कार्यालय कण्डाघाट तथा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कण्डाघाट को प्रेषित किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस जनमंच में कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत छावशा, पौधना, कोट, कनैर, जधाणा, सतड़ोल, सायरी, ममलीग तथा काहला की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
डाॅ. संजीव धीमान ने कहा कि जनमंच में कोविड-19 जागरूकता से सम्बन्धित स्टाॅल भी स्थापित किया जाएगा तथा जनमंच में आने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनमंच में रेपिड एंटीजन टेस्ट भी किए जाएंगे।
उमण्डलाधिकारी ने कहा कि 14 फरवरी को पोलियो टीकाकरण अभियान भी कार्यान्वित किया जा रहा है। इसके दृष्टिगत जनमंच स्थल पर पल्स पोलियो टीकाकरण का स्टाॅल भी स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने तथा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा के लिए पूर्व जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत 10 फरवरी, 2021 को प्रातः काल के समय ग्राम पंचायत सतड़ोल में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कनैर, जधाणा, ममलीग तथा सतड़ोल ग्राम पंचायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को ग्राम पंचायत सायरी में दोपहर बाद ग्राम पंचायत काहला तथा सायरी से सम्बन्धित पूर्व जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 11 फरवरी, 2021 को सुबह के समय ग्राम पंचायत छावशा तथा पौधना के लिए एवं दोपहर बाद ग्राम पंचायत कोट में पूर्व जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि जनमंच में आयुषमान भारत एवं हिमकेयर योजना के तहत शेष लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे। क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पाद स्टाॅल भी स्थापित किए जाएंगे।
डाॅ. संजीव धीमान ने जनमंच को सफल बनाने एवं लोगों को लाभान्वित करने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड अर्की के अधिशाषी अभियन्ता विकास ठाकुर, लोक निर्माण विभाग कण्डाघाट के सहायक अभियन्ता शुभम अग्रवाल, तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, सीडीपीओ कण्डाघाट पवन कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी गवा नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।