नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पहली बारमहिला क्रिकेट के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) जारी किया है. 2022 से 2025 तक दुनिया भर में महिला क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 301 मुकाबले खेले जाएंगे. इस एफटीपी के तहत अलग-अलग देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 7 टेस्ट, 135 वनडे और 159 टी20 खेले जाएंगे. मई 2022 से इसकी शुरुआत हो चुकी और अप्रैल 2025 के आखिर तक यह एफटीपी चलेगा. इससे पहले सिर्फ पुरुष क्रिकेट के ही एफटीपी प्रोग्राम का ऐलान किया जाता था.
महिला क्रिकेट के लिए तैयार की गई एफटीपी में 2025 के अप्रैल के अंत तक सभी देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीरीज का शेड्यूल जारी किया गया है. इसमें भारत में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप तक के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम तैयार किया गया है.
महिला क्रिकेट के लिए जारी पहले एफटीपी का खास आकर्षण 2024-25 में इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे में होने वाली एशेज सीरीज है. इस तीन साल की अवधि में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम सबसे अधिक 5 टेस्ट खेलेगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (4), दक्षिण अफ्रीका (3) और भारत (2) टेस्ट खेलेगा.
भारतीय महिला टीम दो टेस्ट खेलेगी
भारतीय महिला क्रिकेट पहली बार जारी वुमेंस क्रिकेट के एफटीपी के तहत अगस्त 2022 से जनवरी 2025 के बीच 2 टेस्ट, 24 वनडे और 36 टी20 खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी के दूसरे इवेंट के मुकाबले इसमें शामिल नहीं हैं. भारत दोनों टेस्ट देश में ही खेलेगा. एक इंग्लैंड और दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. इस साल दिसंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिय़ा के बीच 5 टी20 की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अप्रैल 2025 तक आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, आरयलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ उनके घर में सीरीज खेलेगी.
3 साल में 4 विश्व कप खेले जाएंगे
वुमेंस क्रिकेट को लेकर जो एफटीपी जारी हुआ है, उसमें अगले कुछ सालों के आईसीसी इवेंट का भी शेड्यूल दिया गया है. फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका में वुमेंस टी20 विश्व कप होगा. वहीं, 2024 के सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश में फिर से टी20 विश्व कप होगा. इसके अगले साल यानी 2025 में सितंबर-अक्टूबर के महीने में भारत में महिला वनडे विश्व कप का आयोजन होगा. 2026 में इंग्लैंड में टी20 विश्व कप और फरवरी 2027 में श्रीलंका में वुमेंस चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा.