2 व 23 अक्टूबर को धनतेरस पर पाए तीन गुना फल धनतेरस’ पर ‘त्रिपुष्कर योग’- सोना चांदी खरीदने के लिए अति ‘शुभ’

2 व 23 अक्टूबर को धनतेरस पर पाए तीन गुना फल

धनतेरस’ पर ‘त्रिपुष्कर योग’- सोना चांदी खरीदने के लिए अति ‘शुभ’

सोलन

‘धनतेरस’ यानी ‘धनत्रयोदशी’ पर्व इस वर्ष 22 व 23 अक्टूबर को है। ‘धनतेरस’ हर वर्ष दीपावली से 2 दिन पूर्व मनाया जाता है। धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर बर्तन और सोना- चांदी खरीदना अति शुभ और फलदायी माना जाता है।
और जब बात होती है सोना चांदी खरीदने की तो ‘वर्मा ज्वैलर्स’ से बेहतर कोई विकल्प हो नहीं सकता। ‘वर्मा ज्वैलर्स’ सोलन जहां आधुनिक और एंटीक वेरायटी के मनमोहक आभूषणों की बड़ी रेंज उपलब्ध करवाई गई है।

विद्वान पंडित ईशान शर्मा कहते हैं कि इस वर्ष धनतेरस की अवधि एक नहीं बल्कि 2 दिन तक है। यह 22 अक्टूबर को प्रदोष काल में शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी और 23 अक्टूबर को शाम 6:20 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि 23 को दोपहर 1:50 बजे से शाम 6:20 बजे तक त्रिपुष्कर योग बन रहा है जो सोना चांदी की खरीददारी के लिए बहुत ही बढ़िया योग होता है।
पंडित ईशान शर्मा ने कहा कि इस शुभ मुहूर्त में सोने चांदी के बर्तन की खरीददारी तीन गुणा फल देती है। यदि इसी दिन अति शुभ मुहूर्त की बात करें तो शाम 5:44 बजे से 6:05 बजे तक और फिर 6.05 बजे से 6:58 बजे तक विशेष रूप से सोना-चांदी खरीदना अति फलदायी होगा।
‘वर्मा ज्वैलर्स’ सोलन के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने बताया कि ‘धनतेरस’ के दिन सोने, चांदी के आभूषण और बर्तन खरीद कर घर में लाने से मां लक्ष्मी और धनवंतरी भगवान की कृपा से आरोग्यता और समृद्धि आती है।
उन्होंने कहा कि ‘वर्मा ज्वेलर्स’ ने त्योहारी सीजन में अपने ग्रहकों के लिए सोने, चाँदी और डायमंड के आभूषण खरीदने पर उपहार स्वरूप उन्हें ईनाम पाने के लिए एक विशेष योजना पेश की है। इसके तहत 5000 रुपये से अधिक की खरीद पर स्क्रैच कूपन प्रदान किए जा रहे हैं।
इसमें ईनाम के रूप में एलईडी, फ्रिज और वाशिंग मशीन सहित कई अन्य छोटे बड़े ईनाम रखे गए है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि ग्राहकों का भरोसा और विश्वास ‘वर्मा ज्वैलर्स’ पर ऐसे ही बरकरार रहेगा। हम भी ग्राहकों को यथासम्भव तोहफे प्रदान करने का भरसक प्रयत्न करेंगे।

“दिवाली बम्पर” में 3 आल्टो कारें भी
वर्मा ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय वर्मा ने बताया कि इस वर्ष दिवाली बम्पर में दिवाली तक 45 लाख के उपहार पुरस्कार स्वरूप ग्राहकों में बांटे जाएंगे। जिसमें 3 आल्टो कारें भी शामिल हैं। इसके अलावा 20 एलईडी, 20 फ्रिज, 20 वाशिंग मशीन और 20 स्मार्ट वॉच रखी गई है। हमारा दावा है कि यह सर्राफा बाजार में हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी दिवाली स्कीम होगी।
अक्षय वर्मा ने बताया कि आने वाले त्योहारी और वैवाहिक सीजन के लिए विशेष रूप से लाईट और ट्रेड ज्वेलरी की नई रेंज उपलब्ध करवाई जा रही है। जो दुल्हन और युवतियों पर खूब फबेगी। कई तरह के डिजाईन और ब्रांड के साथ ही ऑस्ट्रेलियन डायमंड के गहने युवतियों को खूब भाएंगे, ऐसी उम्मीद है। इसलिए दिवाली बम्पर का पूरा लाभ उठाएं और गहनों के साथ ही आल्टो कार सहित अन्य ईनाम जीतने का मौका उठाएं।