ओकओवर के पास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया लोकार्पण, स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को करेगा आकर्षित
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
ओकओवर के समीप अमृत मिशन के अंतर्गत पहले चरण में 2.40 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके बने पार्क का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पार्क स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के लिए भी मुख्य आकर्षण का केंद्र बन कर उभरेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इस पार्क के विकास के लिए दो करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी।
इसमें खुला (ओपन) जिम, बच्चों के लिए मैदान और आम जनता के लिए बेहतर रास्ते इस पार्क की विशेषता है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आकर्षण के लिए यहां एक झरना स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त, पार्क में 1.14 लाख लीटर क्षमता का जल संग्रहण टैंक स्थापित किया गया है और इसके पानी से पार्क में रोपे गए पौधों को संचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां शिमला की सुंदरता को प्रदर्शित करने वाले भिन्न चित्र और सेल्फी प्वाइंट भी हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पार्क में 30 से अधिक प्रजातियों के पौधे और देवदार के वृक्ष हैं, जो पार्क की सुंदरता में चार चांद लगाते है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिमला शहर के पुराने गौरव को संरक्षित करने के लिए प्रयासरत है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शहर की सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है तथा अधिक पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला शहर के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार का यह एक उल्लेखनीय कदम है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न भागों में पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल, उपमहापौर शैलेंद्र नेगी, उपायुक्त आदित्य नेगी, नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली, स्थानीय पार्षद डा. किमी सूद और नगर निगम शिमला के पार्षद
अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित उपस्थित रहे।