शादी के लिए एक बड़ी ही प्रसिद्ध कहावत है, शादी के लड्डू जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए. लोग भले ही इस बात को खुले तौर पर कबूल ना करें मगर पुरुष हो या महिला, शादी करने का शौक सभी को होता है. ऐसा ही शौक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली स्थित कैराना (Kairana, Shamli) में रहने वाले एक शख्स को भी था जो लंबे वक्त से शादी के लिए दुल्हन (2.5 feet groom 3 feet bride) खोज रहा था पर एक खास कारण से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. अब जब वो शादी (UP dwarf man marriage) के बंधन में बंध चुका है तो उसके खूब चर्चे हो रहे हैं.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार 32 साल के अज़ीम मंसूरी (Azeem Mansuri) की 2 नवंबर को शादी हुई है. उनका निकाह हापुड़ (Hapur) की रहने वली बुशरा (Bushra) से हुआ है. अज़ीम अपनी शादी को लेकर बहुत परेशान रहते थे क्योंकि उन्हें लड़की नहीं मिलती थी. कारण था उनका कद. आपको बता दें कि अज़ीम 2.5 फीट (2.5 feet groom 3 feet bride wedding) के हैं. उन्हें अपने कद के अनुसार दुल्हन खोजने में मुश्किल होती थी. इस वजह से वो नेताओं तक से दुल्हन खोजने में मदद मांगते थे. साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी उन्होंने मदद मांगी थी कि वो उनके लिए दुल्हन खोजें.
अप्रैल 2021 में हो चुकी थी सगाई
अब जाकर उनको शादी के लिए बुशरा मिली हैं. बुशरा खुद भी 3 फीट की हैं. ऐसे में दोनों का कद बिल्कुल भी बेमेल नहीं लगता है. आपको बता दें कि अज़ीम 5वीं क्लास तक पढ़े हैं पर जब उन्हें बुशरा मिलीं तो उन्हें लगा कि उनकी किस्मत चमक गई. अज़ीम और बुशरा की मुलाकात पिछले साल मार्च में हुई थी और दोनों अप्रैल 2021 में सगाई कर चुके थे. अज़ीम ने तय किया था कि जब बुशरा अपना स्नातक पूरा कर लेंगी, तब ही वो उनसे शादी करेंगे.
शादी देखने के लिए जुट गई भीड़
अज़ीम ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि ऊपरवाले के आशीर्वाद से उनकी जिंदगी में ये मौका आया है, इसलिए उन्होंने मौहल्ले के हर व्यक्ति को अपनी शादी में बुलाया है. आपको बता दें कि इस निकाह को देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा जिसने भीड़ को संचालित किया.