बिलासपुर में चरस व चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार, जानिए पुलिस को कैसे मिली सफलता

2 arrested with hashish and heroin

बिलासपुर जिले में 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चरस व चिट्टे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने पंजगाई चौक के पास पुलिस ने एक व्यक्ति से 18.21 ग्राम चरस पकड़ी है।

बिलासपुर (संतोष): बिलासपुर जिले में 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चरस व चिट्टे के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने पंजगाई चौक के पास पुलिस ने एक व्यक्ति से 18.21 ग्राम चरस पकड़ी है। टीम को यह सफलता गश्त के दौरान मिली है। जब टीम पंजगाई चौक पर मौजूद थी तो बैरी सड़क की ओर से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और पीछे की तरफ मुड़ कर दौड़ लगा दी। दौड़ते समय उसने अपनी जेब से एक पालीथिन लिफाफा निकाल कर फैंक दिया। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को दबोच लिया व वहां मौजूद दो अन्य स्थानीय लोगों के समाने जब फैंके गए पालीथिन लिफाफे को खोल कर देखा तो उसमें चरस बरामद हुई। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने यह भी बताया कि उसने यह चरस विनायकघाट निवासी एक व्यक्ति से 3 हजार रुपए में खरीदी है। आरोपी की पहचान पुनीत कुमार (39) निवासी तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। बरमाणा थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

नैहर हरनोड़ा में 1.24 ग्राम चिट्टे सहित दबोचा राहगीर
दूसरे मामल में बरमाणा थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक राहगीर से चिट्टा पकड़ा है। टीम जब  नैहर हरनोड़ा में यातायात चैकिंग कर रही थी तो इसी दौरान हरनोड़ा की तरफ से एक व्यक्ति सलापड़ की ओर पैदल आ रहा था। जब उसने सामने पुलिस को देखा तो वह एकदम से पीछे मुड़ गया तथा तेज कदमों से चलने लगा जिस पर पुलिस को उक्त व्यक्ति पर शक हुआ। इस दौरान उसने हाथ में पकड़ी कोई वस्तु झाड़ियों में फैंक दी। पुलिस ने जब उसे रोका तथा फैंकी गई वस्तु को चैक किया तो उसमें चिट्टा बरामद हुआ। इलैक्ट्रॉनिक तराजू से तोलने पर इसका वजन 1.24 ग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार (30) निवासी तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।