2 घंटे की HD मूवी 2 सेकेंड में होगी डाउनलोड! सिर्फ Delhi Metro में मिलेगी ये सुविधा

दिल्ली मेट्रो के सहयोग से हाई-टेक एंटरटेनमेंट कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन इको-सिस्टम सर्विस का फील्ड ट्रायल शुरू हो गया है। यह सर्विस 4जी इंटरनेट की तुलना में 400 गुना तेज स्पीड से मोबाइल डिवाइसेज पर कंटेंट ट्रांसफर करेगा।

DMRC New Service

 

नई दिल्ली। आजकल की जनरेशन ऐसी हो गई है कि उन्हें हर चीज जल्दी चाहिए। किसी भी चीज का इंतजार करना हमें नहीं पसंद है। बस लोगों की इसी जल्दबाजी को देखते हुए एक ऐसी सर्विस लाई जा रही है जो 2 घंटे की एचडी मूवी 2 सेकेंड में डाउनलोड कर सकती है। जी हां, आपने एकदम सही सुन रहे हैं। आप बिना इंतजार की पलक झपकते ही न्यू रिलीज्ड मूवीज को डाउनलोड कर पाएंगे।

दिल्ली मेट्रो के सहयोग से हाई-टेक एंटरटेनमेंट कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन इको-सिस्टम सर्विस का फील्ड ट्रायल शुरू हो गया है। यह सर्विस 4जी इंटरनेट की तुलना में 400 गुना तेज स्पीड से मोबाइल डिवाइसेज पर कंटेंट ट्रांसफर करेगा। इसके साथ आप किसी भी मूवी को फटाफट डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा कि यह सर्विस सिर्फ दो सेकंड में दो घंटे की एचडी मूवी को डाउनलोड करने में सक्षम होगी। यह सर्विस एक जापानी फर्म एचआरसीपी रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा शुरू की गई थी। बता दें कि ट्रायल वर्जन में, इन स्पेशल डोंगल को DMRC के कर्मचारियों के साथ-साथ कुछ अन्य कॉरपोरेट्स के बीच बांटा जाएगा। आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी मोबाइल फोन में एम्बेड की जाएगी और यूजर्स सीधे अपने मोबाइल फोन पर तेज स्पीड में अपने डाटा पर ही मूवी और गेम डाउनलोड कर पाएंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, यह टेस्टिंग अगले 30 दिनों तक चलेगी। फिर इसे लेकर जो फीडबैक दिया जाएगा उसके आधार पर HRCP साल के अंत तक इस सर्विस को पब्लिक यूज के लिए उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी।