2 nutraceutical and 1 semolina sample failed in district Solan: Diksha Kapil

जिला सोलन में 2 न्युट्रासूटिकल और 1 सूजी का सैंपल हुआ फेल : दीक्षा कपिल

सोलन में त्योहारी सीज़न के दौरान , आम जन को मिठाइयां ,और खाद्य पदार्थ ,अच्छी और स्वास्थ्यवर्धक मिले, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ,आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की, विभिन्न टीमें जिला भर का, दौरा कर रही है। जहाँ भी उन्हें, थोड़ा सा भी प्रतीत होता है कि, साफ़ सफाई और गुणवत्ता की कमी है तो ,वहां से सैम्पल एकत्र किए जाते है।  उन्हें कंडाघाट लैब भेजा जाता है। अगर सैम्पल फेल होते हैं तो, उनके खिलाफ सख्त, कार्रवाई अमल में लाई जाती है।  यह जानकारी , खाद्य सुरक्षा विभाग में ,कार्यरत  खाद्य सुरक्षा अधिकारी   दीक्षा कपिल    ने मीडिया को दी।  
  खाद्य सुरक्षा अधिकारी    ,  दीक्षा कपिल    ने बताया कि , उनका विभाग एफएसएसएआई द्वारा, मिले दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, जिला से खाद्य पदार्थों के सैम्पल एकत्र कर रहा है। उन्होंने बताया कि, विभाग द्वारा त्योहारी सीज़न के दौरान ,कई सैम्पल एकत्र किए गए है।  जिसमें  न्युट्रा सूटिकल के, दो सैम्पल और एक सूजी का ,सैम्पल फेल हुआ है।  जिस पर नियमानुसार, आवश्यक कार्रवाई ,अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि,  वह सभी  प्रदेशवासियों  से, अपील करते है कि ,वह वही सामान और मिठाई, खरीदें जो देखने में स्वच्छ हो।  अगर उन्हें थोड़ा भी ,संदेह होता है कि, मिठाई ठीक नहीं है तो, उसे किसी भी हालत में न खरीदें।