बद्दी व बरोटीवाला में 2 सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई व महिला घायल हो गई। पहला मामला देशराज पुत्र गोपाल सिंह बस चालक एचआरटीसी डिपो नालागढ़ के बयान पर दर्ज किया गया है। चालक ने बताया कि वह सोलन से नालागढ़ के लिए बस ला रहा था। बद्दी-बरोटीवाला रोड पर लक्कड़ डिपो पुल पर अचानक तकनीकी खराबी आने पर बस बंद हो गई, बस को पुल पर साइड में खड़ा कर दिया तथा बस में बैठकर मैकेनिक के आने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया और बस के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक मनजीत सिंह (35) पुत्र गुरमीत सिंह निवासी भागोवाल कुराली तहसील मोरिंडा जिला रूपनगर पंजाब बुरी तरह घायल हो गया। उसे बद्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरा मामला ममता पत्नी राकेश वर्मा निवासी गांव जमुआ न्यू बस्ती डाकघर स्वारा बहां जिला बलिया उत्तर प्रदेश के बयान पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि वह बद्दी बस स्टैंड के नजदीक खड़ी थी। इसी दौरान नालागढ़ की तरफ से एक बाइक तेज रफ्तार में आई, जिस पर 2 लोग सवार थे। नालागढ़ की तरफ से आ रही एक गाड़ी को गलत दिशा में ओवरटेक करते हुए बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे बद्दी अस्पताल पहुंचाया जहां से डाॅक्टर ने उसे चंडीगढ़ अस्पताल रैफर कर दिया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।